श्रीराम और देवी सीता की जयमाला हुई पूरी
श्रीराम और देवी सीता की जयमाला हुई पूरी
Share:

रामानंद सागर की रामायण का क्रेज जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं शो के लोग दीवाने हैं और स्टार प्लस पर प्रसारित होने के बाद भी इसे मिलने वाले प्यार में कोई कमी नहीं आई है. परन्तु अगर आपसे लेटेस्ट एपिसोड छूट गया है तो चिंता मत कीजिए. आइए हम आपको बताते हैं कि शनिवार के एपिसोड में क्या-क्या हुआ.देवी सीता के स्वयंवर में जब अनेक प्रान्तों के राजा और राजकुमार शिवधनुष्य उठाने में नाकाम हो गए तब श्रीराम ने निर्णय लिया कि वे शिवधनुष्य उठाएंगे. वहीं पहले तो सबने श्रीराम का मजाक बनाया, लेकिन फिर श्रीराम शिवधनुष्य की ओर उसे उठाने के लिए बढ़े तो मन ही मन देवी सीता प्रार्थना करने लगीं कि श्रीराम धनुष्य उठा लें. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की बड़ी ही सरलता से श्रीराम शिवधनुष्य को उठाते है जिसे देख सब चकित रह जाते है और देवी सीता प्रसन्न हो जाती है. फिर देवी सीता हाथों में वरमाला लेकर श्रीराम की ओर बढ़ती है और श्रीराम को जयमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद लेती हैं.तभी राजा जनक के महल में पधारते है क्रोधित भगवान परशुराम. राजा जनक उन्हें प्रणाम कर देवी सीता से मिलाते है और फिर श्रीराम भगवान परशुराम का आशीर्वाद लेने आगे बढ़ते है. परन्तु  परशुराम ये जानना चाहते है कि शिवधनुष्य को तोड़ने का दुस्साहस किसने किया है. वहीं परशुराम बेहद क्रोधित होते है और इसी बीच छिड़ जाती है लक्षमण और भगवान परशुराम में बहस और बात इतनी आगे बढ़ती है कि परशुराम लक्षमण को जानसे मारने की बात कह देते है. 

परन्तु लक्षमण शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे थे. तभी श्रीराम आगे बढ़ते है और परशुराम को बताते हैं कि उन्होंने शिवधनुष्य को उठाया है और ये धनुष्य टूट गया. वहीं तभी भगवान परशुराम को श्रीराम में भगवान विष्णु की छवी दिखती है और उनका गुस्सा शांत हो जाता है और वे श्रीराम को आशीर्वाद में अपना धनुष्य देते है, जिसे श्रीराम स्वीकारते है. श्रीराम पूछते हैं कि वे ये दिव्य वैष्णव बाण किसपर चलाएं तब परशुराम कहते कि इस बाण से पूर्वजों के क्रोध और अहंकार का नाश कर दीजिए और इस बाण को पूर्व दिशा में छोड़ दीजिए. उसके बाद श्रीराम को प्रणाम कर और सीता को आशीर्वाद देकर वहां भगवान परशुराम चले जाते हैं.

मोनालिसा के सीरियल पर लगी कोरोना की नजर

रामायण की कास्ट को देखने के लिए घाटों पर जमा हो जाती थी भीड़

गुरमीत चौधरी एक बार फिर बन सकते है राम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -