सीएम योगी के जन्मदिन पर अरुण गोविल ने यूँ दी बधाई
सीएम योगी के जन्मदिन पर अरुण गोविल ने यूँ दी बधाई
Share:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 48 साल के हो गए हैं. वहीं उनके जन्मद‍िन पर रामायण के राम यानी अरुण गोव‍िल ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. वहीं अरुण ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ में रामायण की कुछ पंक्त‍ियां भी लिखी है. इसके अलावा अरुण ने ट्वीट किया- 'संन्यासी से अच्छा राजा कोई और नहीं हो सकता' रामायण के इस कथन को चरितार्थ करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की आत्मीय शुभकामनाएं'. वहीं उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी योगी आद‍ित्नाथ को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं यूजर्स ने अरुण की बात को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने एकदम सही बात बोली है.

वहीं 'सन्यासी से अच्छा राजा कोई और नहीं हो सकता' रामायण के इस कथन को चरितार्थ करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की आत्मीय शुभकामनाएं।@myogiadityanath | आपकी जानकारी के लिए बता दें की यूजर्स ने रामायण के उस सीन को भी शेयर किया है, जिसमें राम कहते हैं कि- 'यद‍ि समझो, तो वही आदर्श राजा है जो मन से संन्यासी है. जिसे सत्ता-सिंहासन का लोभ ना हो वही सच्चा न्याय कर सकता है. जिसे निजी विलास और काम में आसक्त‍ि नहीं होगी, वही एक तपस्वी की भांति दिन रात जनसेवा की कार्य में संलग्न रहेगा. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की संन्यासी की भांति जिसका ना कोई अपना होगा ना पराया होगा, वही मोह ममता को त्याग कर ईश्वर की भांति अपनी सारी प्रजा से एक जैसा बर्ताव करेगा. इसल‍िए राजा को ईश्वर ही माना गया है'.दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट के बाद से सीरियल के कैरेक्टर्स भी लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. अरुण गोव‍िल समेत शो के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी और सीता यानी दीपिका च‍िखलिया भी इन दिनों सोशल मीड‍िया पर छाए हुए हैं. अरुण की बात करें तो वे इंस्टाग्राम पर हर रोज रामायण की सीख फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

ऐसे बनाये पुराने टीवी को बनाएं नया स्मार्ट टीवी

Daiwa ने Dbx-tv के साथ मिलकर पेश की 4K और FHD स्मार्ट टीवी

बॉयफ्रेंड ने किया शादी से मना तो टीवी एंकर ने पीया जहर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -