रामानंद सागर ने शूटिंग पूरी करने के लिए कौवे से की थी प्रार्थना
रामानंद सागर ने शूटिंग पूरी करने के लिए कौवे से की थी प्रार्थना
Share:

चर्चित टीवी शो रामायण की शूटिंग के बेशुमार किस्से हैं और सारे के सारे काफी दिलचस्प हैं. वहीं ऐसे ही किस्सों में से है वो किस्सा जब एक कौवे ने रामायण का एक खास एपिसोड शूट करवाया था. मालूम हो कि जब भगवान शिव मां पार्वती को भगवान राम की कथा सुना रहे थे तो कागभुसुंडि जी चुपके से पीछे बैठकर सुन रहे थे. इसके साथ ही उन्हीं की वजह से ये कथा धरती पर आई.इसके साथ ही  उन्होंने इस कथा को पंछियों की महासभा में इसे सुनाया और इस तरह आगे बढ़ते-बढ़ते ये संत तुलसीदास तक पहुंच गई. वहीं रामायण में एक छोटा सा सीक्वेंस है कि एक बार दशरथ के महल में छोटा सा बालक जो कि विष्णु अवतार भगवान श्रीराम थे. वहीं वो बालक रोटी खाता हुआ रो रहा था और मां को पुकार रहा था. कागभुसुंडि जी ने जब देखा तो सोचा कि ये छोटा सा बालक भगवान हो सकता है जो अपनी रोटी नहीं बचा सकता? उन्हें लगा कि ये जरूर कोई ढोंगी है. मैं जाकर इसकी परीक्षा लेता हूं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कागभुसुंडि ने जाकर उस बालक की रोटी छीन ली.प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता रामानंद सागर ने ये किस्सा सोच तो लिया लेकिन इसे शूट कैसे करना है ये उन्हें समझ नहीं आ रहा था. वो उस वक्त उमरगांव में शूटिंग कर रहे थे. जगह थी वृंदावन स्टूडियो. इस जगह पर बहुत पेड़ थे और शाम को सूरज डूबते ही सारे कौवे चिल्लाने लगते थे. वहीं रामानंद सागर ने सारा यूनिट काम पर लगा दिया कि कौवे पकड़ो हमें सुबह शूटिंग के लिए एक कौआ चाहिए. वहीं कौवे को पकड़ना आसान काम नहीं है. सभी ने इस बारे में ढेरों आइडिया दिए परन्तु एक भी कौआ नहीं पकड़ा गया. वहीं किसी तरह रात को 12 बजे तक 4 कौवे पकड़ में आए. रात को उन्हें सेफ्टी के चलते एक एल्यूमिनियम चेन से बांध कर रख दिया गया. कौओं ने इन चेन्स के साथ उड़ने की कोशिश करना और बेतहाशा शोर मचाना शुरू कर दिया.सुबह 9 बजे से शूटिंग शुरू होनी थी. 

जब पकड़े गए कौवों को देखा गया तो उनमें से 3 भाग चुके थे. एक ही बचा था. वहीं अगले हफ्ते इस एपिसोड की टेलीकास्ट थी दूरदर्शन पर. इसके साथ ही एक दिन का भी लेट करना संभव नहीं था.कभी नहीं परेशान होने वाले रामानंद सागर उस रोज थोड़े तनाव में दिखे. आखिरकार उनके चेहरे पर एक मुस्कान दिखी. वहीं वो उठे और लाइट से लेकर कैमरा तक सब तैयार कर दिया गया. बच्चे को बिठा दिया गया और फिर रामानंद सागर ने पूरे मन से ये बात कही, "कागभुसुंडि जी को बुलाइए."प्रेम सागर ने बताया कि कौवा इतना शोर कर रहा था कि पूरा स्टूडियो गूंज रहा था. इसके बाद रामानंद सागर कौवे के पास गए और आत्मिक रूप से उसे नमस्कार किया. उन्होंने कहा, "हे कागभुसुंडि जी. मैं संकट में हूं. वहीं आप मेरी मदद कीजिए. अगले हफ्ते एपिसोड जाना है. करोड़ों लोग देखेंगे."

फैंस कर रहे है एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के रोमांस को मिस

पार्थ समथान ने एरिका फर्नांडिस को ऐसे दिया बर्थडे गिफ्ट

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शिविन नारंग, डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -