प्याज की महंगाई को लेकर खाद्य मंत्री ने कही यह बात
प्याज की महंगाई को लेकर खाद्य मंत्री ने कही यह बात
Share:

नई दिल्लीः इन दिनों देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत में बेतहाशा वृध्दि दर्ज की गई है। इससे आम लोगों में की परेशानी बढ़ गई है। प्याज की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है। प्याज की बढती कीमत पर मचे बवाल पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि देश में प्याज का पर्याप्त बफर स्टॉक उपलब्ध है। पासवान ने राज्यों से कहा है कि वे अपनी जरूरतों के हिसाब से प्याज उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्याज उत्पादक ज्यादातर राज्यों में बाढ़ से तबाही मची हुई है।

इसके चलते प्याज की आपूर्ति में बाधा पैदा हो गई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बाढ़ के चलते वहां से प्याज की आपूर्ति देश के बाकी हिस्सों में नहीं हो पा रही है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय की ओर से जारी दैनिक खुदरा मूल्य के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्याज का अधिकतम मूल्य 56 रुपये प्रति किलोग्राम है, वहीं औसत मूल्य 44 रुपये प्रति किलोग्राम है। महानगरों में प्याज के मूल्य बढ़े हुए हैं। दक्षिण भारत के चेन्नई महानगर में प्याज का मूल्य 34 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि मुंबई में 43 रुपये किलो बिक रही है।

राजधानी दिल्ली में 44 रुपये और कोलकाता में 45 रुपये किलोग्राम बोली जा रही है। देश के कुछ हिस्सों में प्याज 50 से 60 रुपये किलो तक बिकने लगी है। पासवान ने बताया कि प्याज की घरेलू मांग के मुकाबले उत्पादन अधिक होने की वजह से सरकारी एजेंसी नैफेड ने प्याज की खरीद कर बफर स्टॉक बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्याज की अवैध जमाखोड़ी करने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी।

रोजगार को लेकर योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

सीएम कमलनाथ से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, अटकलें तेज

मध्य प्रदेश: शिवपुरी में बारिश के चलते सड़क पर घूमते आए मगरमच्छ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -