नहीं बढ़ पाएगी दलों की कीमत : पासवान
नहीं बढ़ पाएगी दलों की कीमत : पासवान
Share:

केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों को 66 रुपए किलो अरहर और 82 रुपए किलो उड़द की दाल दिए जाने की ख़बरें सामने आ रही है. जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसके बाद इसे अधिकतम 120 रुपए किलो तक बेचा जा सकेगा. जी हाँ, इस मामले में खुद केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने जानकारी पेश की है. उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा है कि फ़िलहाल सरकार महंगाई पर नियंत्रण रख रही है.

आगे उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज बाजार में प्याज की कीमत 10 रुपए किलो पर पहुँच गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड के हालात इस मामले में ठीक नहीं लग रहे है, जिसको देखते हुए सरकार भी अपने कदम मजबूत कर रही है.

जानकारी को ही आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी बताया है कि पिछले साल के दौरान 10 लाख टन दाल का आयात कम देखने को मिला था. जबकि इस वर्ष में 58 लाख टन दाल का आयात किया जा रहा है. साथ ही स्टॉक भी बने जा रहे है ताकि निकट भविष्य में दाल की कीमत पर लगाम लगाई जा सके.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -