पासवान बोले 'पूर्व PM वाजपेयी चाहते थे मैं बनूं बिहार का CM'
पासवान बोले 'पूर्व PM वाजपेयी चाहते थे मैं बनूं बिहार का CM'
Share:

पटना : बिहार चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है राजनीतिक हलचलें भी बढती जा रहीं हैं. एनडीए अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा सामने नहीं लाया है, लेकिन अब भाजपा के भीतर और NDA के सहयोगी दल इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने लगे है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने भी इशारों-इशारों में बिहार के CM पद पर अपनी दावेदारी पेश की है.

पासवान ने साल 2000 की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय हुई एक बैठक जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा, नीतीश कुमार मौजूद थे. उस बैठक में CM के लिए सभी ने पासवान के नाम पर सहमति जताई थी.

जल्द होगा सीटों का बटवारा 

ज्ञात हो कि बिहार चुनावों के लिए अभी तक NDA में सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन पासवान के इस बयान को CM पद की दावेदारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. पासवान ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर भी जल्द कोई फैसला लिया जाएगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -