इन संदेशों से राम नवमी पर अपनों को दें बधाई
इन संदेशों से राम नवमी पर अपनों को दें बधाई
Share:
 आप सभी को बता दें कि रामनवमी आज और कल दो दिन मनाई जाने वाली है. ऐसे में राम नवमी का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन मनाया जाता है. कहते हैं हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था और त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों का खात्मा करने तथा धर्म की पुन: स्थापना के लिये भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में अवतार लिया था. ऐसे में श्रीराम चन्द्र का जन्म चैत्र शुक्ल की नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में रानी कौशल्या की कोख से, राजा दशरथ के घर में हुआ था. इस बार राम नवमी 13 और 14 अप्रैल दो दिन मनाई जाने वाली है. तो इस दिन लोग अपने अपनों को और अपने दोस्तों को इस दिन की बधाई देते हैं. आइए जानते हैं उन संदेशों को. 
 
1. राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
 
--------------------
2. राम नवमी पर जन्म हुआ
इस मर्यादा पुरुषोत्तम राम का
 
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर
फैराया पताका सच्चाई का
--------------------
 
3. अयोध्या के वासी राम 
रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषो में हैं उत्तम राम 
सदा जपों हरी राम का नाम
------------------
4. राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई
--------------------
 
5. मन राम का मंदिर हैं 
यहाँ उसे विराजे रखना 
पाप का कोई भाग ना होगा 
बस राम को थामे रखना
 
-------------------
6. राम नाम का फल हैं मीठा 
कोई चख के देख ले 
खुल जाते हैं भाग 
कोई पुकार के देख ले
 
 
7. आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!
 
8. राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
 
9. जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
राम नवमी की बधाई!
 
10. राम जिनका नाम है, अयोध्या
जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार
 

 यहाँ जानिए कब से शुरू होगी राम नवमी, क्या है सही समय

राम नवमी पर अपनी समस्याओं के लिए जरूर पढ़े रामचरितमानस की यह चौपाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -