आजम खान के समर्थन में उतरे रामगोपाल यादव, कहा- 'डीएम और एसपी को हटाने...'
आजम खान के समर्थन में उतरे रामगोपाल यादव, कहा- 'डीएम और एसपी को हटाने...'
Share:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सियासत में आजम खान कभी खूब लोकप्रिय थे और कहा जाता है कि उनके गृहजनपद रामपुर में वो जो चाहते थे वही होता था, लेकिन अब सिक्के का दूसरा पहलू आ चुका है जो यह है कि उनके पीछे प्रशासन पड़ा हुआ है. जी दरसल जमीन पर अवैध कब्जे से लेकर बकरी चोरी का इल्जाम उन पर लग चुका है और आज ऐसा दिन आ गया है कि आजम खान के ऊपर 86 मामले दर्ज हैं. वहीं इनमे ज्यादातर मामलों में उनके आशियाने पर नोटिस दिया गया है और ये बात अलग है कि उनके समर्थकों ने नोटिस को फाड़ दिया.

वहीं आजम खान के समर्थन में पूरी समाजवादी पार्टी आ चुकी है और मुलायम सिंह ने तो यह तक कह दिया है कि ''भीख मांगकर आजम खान ने जौहर विश्विविद्यालय बनवाया ऐसे में उन पर ओछे आरोप लगाए जा रहे हैं.'' वहीं अब आजम खान के समर्थन में राम गोपाल यादव भी उतर आए हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि ''जिस तरह से रामपुर के डीएम और एसपी काम कर रहे हैं उन्हें हटाने की जरूरत है. इस सिलसिले में चुनाव आयोग से उन्होंने दरख्वास्त भी की. इस तरह की कार्रवाई भारत में कभी नहीं हुई. यहां तक कि डकैतों या वीरप्पन के खिलाफ हुई थी.''

इसी के साथ आगे रामगोपाल यादव ने कहा कि, ''आजम खान पर 86 मामले दर्ज किए गए हैं,जबकि उनके खिलाफ एक भी केस नहीं दर्ज किया गया था. वो अपराधी नहीं हैं, अगर रामपुर के मौजूदा डीएम और एसपी अपने पदों पर कायम रहेंगे तो रामपुर में निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा. हमारे समर्थकों को वोट देने से वंचित कर दिया जाएगा.''

मुजफ्फरपुर में सीएम नितीश को झेलना पड़ा विरोध, उपद्रवियों ने कार पर फेंकी स्याही

महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर की संभावना, पूर्व सीएम नारायण राणे ज्वाइन कर सकते हैं भाजपा

चाचा शिवपाल यादव के ब्यान पर अखिलेश का जवाब, कहा- जो भी आना चाहे, हम पार्टी में रख लेंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -