यहाँ 300 सालों से नहीं मनाया गया राखी का त्यौहार, वजह कर देगी हैरान
यहाँ 300 सालों से नहीं मनाया गया राखी का त्यौहार, वजह कर देगी हैरान
Share:

आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि राखी का त्यौहार पुरे भारत में मनाया जाता है. ऐसे में देशभर में बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का बेसब्री से इंतजार होता है और इस बार राखी 15 अगस्त को यानी आज है. ऐसे में राखी के दिन भाई भी रक्षा सूत्र बंधवाकर बहनों को उपहार देने की तैयारी में लग जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रक्षाबंधन मनाने की बात तो छोड़िए भाई बहन के इस त्यौहार का जिक्र भी नहीं किया जाता है और ना ही उन्हें यह त्यौहार पसंद है. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के संभल के गांव बैनीपुर चक की, जहाँ बीते तीन सौ साल से भाइयों की कलाई सुनी ही है.

जी हाँ, वहीं वहां के बुजुर्ग उस घटना का जिक्र जरूर करते हैं जो उनके पूर्वज के साथ घटी थी और एक धोखे में पूर्वज जमींदारी गंवा चुके थे इस कारण से ही यादव जाति में मेहर गौत्र के लोग रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाते. इसके पीछे की कहानी कुछ ऐसा है. कहा जाता है पहले के बुजुर्ग जनपद अलीगढ़ की तहसील अतरौला के गांव सेमरई में रहते थे और गांव यादव और ठाकुर बहुल था लेकिन बात जमींदारी की करें तो यादव परिवार का दबदबा था. इसी के साथ दोनों जाति के लोगों में घनिष्ठता थी. वहीं ठाकुर परिवार ने बेटे को यादव परिवार की बेटी से राखी बंधवाई तो उसने भैंस मांगी जो दे दी गई और जब यादव परिवार के बेटे को ठाकुर परिवार की बेटी ने राखी बांधी तो उसने पहले वचन लिया.

यादव परिवार ने सोचा कि उपहार में कोई सामान मांगा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ठाकुर की बेटी ने यादव परिवार से गांव की जमींदारी और सबकुछ मांग लिया. वहीं उसकी के बाद यादव परिवार ने जमींदारी देकर गांव छोड़ने का फैसला किया और संभल के गांव बैनीपुर चक में आकर बस गया. कहा जाता है दादा के दादा के जमाने से भी मेहर गौत्र के यादव परिवारों में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जाता और इसी परम्परा को चलते सालों हो गए. यहाँ के युवा कहते हैं कि ''जो बड़ों ने बताया है, उसी पर यकीन करते हैं. हम अपने पूर्वजों द्वारा शुरू की गई परंपरा को नहीं तोड़ेंगे. परंपरा को निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे.''

इस तरह राखी सावंत ने अपने भाई संग मनाई राखी, वायरल हुआ वीडियो

बहन इनाया संग तैमूर ने मनाई राखी, सौतेली बहन सारा नहीं आईं घर!

...तो पति के बिना ही हनीमून एन्जॉय कर रही राखी ? लोगों ने पूछा- 'शादी हुई भी है या नहीं'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -