रुबीना-अभिनव पर भड़कीं राखी, कहा- 'बार-बार झगड़ें करते थे, शादी-शुदा जिंदगी में हलचल...'
रुबीना-अभिनव पर भड़कीं राखी, कहा- 'बार-बार झगड़ें करते थे, शादी-शुदा जिंदगी में हलचल...'
Share:

‘बिग बॉस 14’ खत्म हो चुका है लेकिन आज तक राखी सावंत और रूबीना के झगड़े जारी है। आप सभी को याद हो तो शो में राखी सावंत और रूबीना के बीच काफी लड़ाई देखने के लिए मिली थी। उस दौरान राखी सावंत ने रूबीना और अभिनव को परेशान करने के लिए सारी हदें पार कर दी थी। केवल इतना ही नहीं अब तो बिग बॉस 14 खत्म हो गया है लेकिन अब भी राखी सावंत दोनों को खरी खोटी सुनाने का कोई अवसर अपने हाथ से नहीं जाने दे रही हैं। हाल ही में राखी सावंत ने एक विवादित बयान दिया है। बीते दिनों ही उन्होंने कहा था कि, 'लाख बार कहे जाने पर भी रूबीना दिलाइक उनकी मां से मिलने के लिए अस्पताल नहीं आईं।'

अब इसी बीच उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- , ‘मुझे माफ करिए।।।मैं अभिनव शुक्ला को पसंद नहीं करती हूं। लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं कि रूबीना ने मुझ पर पानी फेंका तो एकदम से सती सावित्री बन गई और पति याद आ गए। वो फीलिंग्स तब कहा थी जब आप बार-बार झगड़ें करते थे और आपकी शादी-शुदा जिंदगी में हलचल मची थी। जब हर कोई अभिनव को टारगेट कर रहा था तब मैंने अभिनव को दिलचस्प बनाने का चैलेंज लिया। कोई भी लव-एंगल नहीं था तो मैंने रूबीना से पूछा क्या मैं तुम्हारे पति के साथ लव-एंगल क्रिएट कर सकती हूं? तो उसने मुझे हां मैं जवाब दिया था। कुछ ऐसा करो कि वो बोरिंग से दिलचस्प बन जाए। तो मैंने कहा कि जरूर मैं ऐसा करूंगी तो फिर इसमें भड़के क्यों वो लोग?'

वहीं इस दौरान पानी फेंकने वाली घटना को याद करते हुए राखी सावंत ने कहा है, 'मुझे नहीं पता कि उसने मेरे ऊपर पानी क्यों फेंका लेकिन इसी के बाद वो दोनों (अभिनव-रूबीना) क्लोज आए हैं। आज दोनों साथ है तो सिर्फ और सिर्फ मेरी वजह से ही है। क्योंकि जब मैं आई तो पति-पत्नी और वो में वो आया। वो जब आया तो दोनों में इमोशन आया और इस तरह दोनों साथ आए।' वैसे आपको याद हो तो शो के दौरान रुबीना और अभिनव ने तलाक को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया था इसी पर राखी ने अब अपनी भड़ास निकाली है।

किसान महापंचायत में गरजीं प्रियंका वाड्रा, कहा- आपके लिए अंतिम सांस तक लड़ती रहूंगी...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में होगा राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि, 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -