रक्षाबंधन 2018: अपने प्यारे भाई बहनो को ऐसे करें विश
रक्षाबंधन 2018: अपने प्यारे भाई बहनो को ऐसे करें विश
Share:

नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है, इस साल 26 अगस्त को देश भर में राखी मनाई जाएगी. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी शायरियां और मैसेज, जिनके द्वारा आप अपने करीबियों को इस ख़ास त्यौहार की बधाई दे सकते हैं.

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़, 
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़.

रक्षाबंधन 2018: क्या आपने खाई है शुद्ध सोने से निर्मित मिठाई, इसका एक पीस है हज़ारों का

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार, 
रिश्ता बने रहे सदियों तक, 
मिले भाई को खुशियां हज़ार.

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा,
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं.

खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना, 
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है.. रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

Raksha Bandhan : अपनी बहनों को भेजे प्यारभरे सन्देश यकीनन हो जाएंगी खुश

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना, 
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना, 
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना 
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना.

आज का दिन बहुत ही ख़ास हैं,
बहना के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भैया हमेशा तेरे साथ है... 

खबरें और भी:-

 

भाई ही नहीं इन लोगों को भी बांधनी चाहिए राखी

राखी मनाने के पीछे की इन कहानियों को नहीं जानते होंगे आप

राशि के अनुसार दे अपनी बहन को राखी का गिफ्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -