राकेश टिकैत की दो टूक, बोले- ये शाहीनबाग़ का आंदोलन नहीं है, जो कोरोना के कारण ख़त्म हो जाए
राकेश टिकैत की दो टूक, बोले- ये शाहीनबाग़ का आंदोलन नहीं है, जो कोरोना के कारण ख़त्म हो जाए
Share:

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह शाहिन बाग का आंदोलन नहीं है कि कोरोना के नाम से डराकर सरकार इसे खत्म करवा देगी। जब तक तीन कानून वापस नहीं होंगे, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून नहीं बनेंगे, आंदोलन जारी रहेगा।

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि 10 तारीख के बाद से भीड़ फिर बढ़ने लगेगी। अभी सरकार यदि चुनाव लड़ रही है तो किसान भी अपने खेत में लड़ रहा है। फसल कटने का वक़्त है। जैसे ही सरकार दिल्ली में आएगी, किसान भी राजधानी वापस आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून वापसी से पहले घर वापसी नहीं होगी। सरकार कान खोलकर सुन लें कि ये शाहीन बाग का आंदोलन नहीं है। किसान कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आंदोलन करेगा, लेकिन घर वापस नहीं जाएगा।

बता दें कि राकेश टिकैत की ओर से हाल ही में एक बयान जारी कर कहा गया था कि सरकार को किसानों को वार्ता के लिए निमंत्रण देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि बातचीत वहीं से शुरू होनी चाहिए जहां 22 जनवरी को खत्म हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमारी मांग भी वही है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और MSP पर कानून बनाया जाए।

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने सुश्री कल्पना संपत को नए एमडी और सीईओ के रूप में किया नियुक्त

GS1 इंडिया ने एस स्वामीनाथन को मुख्य परिचालन अधिकारी किया नियुक्त

14 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए आईटी इंफोसिस ने बनाई ये योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -