राहुल गाँधी पर राकेश सिन्हा का निशाना, बोले- 'अपने नाम से गांधी हटाकर नेहरू लगा लें राहुल...'
राहुल गाँधी पर राकेश सिन्हा का निशाना, बोले- 'अपने नाम से गांधी हटाकर नेहरू लगा लें राहुल...'
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राज्‍यसभा सांसद राकेश स‍िन्‍हा ने कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो महात्‍मा गांधी का एक दिन क़त्ल किया था, मगर उनके क़त्ल से उनके विचारों तथा आदर्शों के मूल्यों का क़त्ल नहीं हुआ है. उन्‍होंने कहा, ‘नेहरू-गांधी परिवार निरंतर 1948 के पश्चात् गांधी के आदर्शों, विचारों तथा मूल्यों की हत्या करता आ रहा है तथा इस परिवार ने महात्‍मा गांधी के उपनाम का सबसे ज्यादा दोहन तथा शोषण किया है.’ सिन्हा ने कहा कि इस परिवार के लिए सरकार ही सब कुछ है, नहीं तो यह ना तो फिरोज गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट करते हैं तथा ना ही उनकी मजार पर जाते हैं. दुनिया में गांधी इकलौते हैं तथा वे एकवचन में हैं.

उन्‍होंने कहा, ‘गांधी के क़त्ल की तहकीकात के दरमियान हत्यारा गोडसे केंद्रित हुआ. हत्या की तहकीकात में हत्यारा तो केंद्रित होता, मगर हालातों को भी जांचा जाता है. महात्मा गांधी के क़त्ल की कोशिश 20 जनवरी 1948 में उनकी प्रार्थना सभा के चलते हुई थी. मदनलाल पाहवा पकड़ा गया. उसने पुलिस को बातें बताई थी कि क्‍या साजिश है. इसके बाद भी भी षडयंत्रकारियों को ना पकड़ा गया तथा ना ही गांधी की सुरक्षा बढ़ाई गई. नेहरू तो आज हैं नहीं, किन्तु उनके वंशज जवाबदेह हैं कि नेहरू ने उनकी सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई, यह चूक थी या कोई बड़ी साजिश थी.’

राज्‍यसभा सांसद ने कहा, ‘फिरोज खान का उपनाम Gandhy था. यह उसे छोड़ गांधी अपना रहे है. इसलिए मैं बोल रहा हूं कि यह महात्मा गांधी के नाम का शोषण कर रहे हैं. राहुल गांधी इसीलिए वंशवाद का अमरबेल हैं. महात्मा गांधी ने अपने बेटे को राजनीति तथा सामाजिक जीवन में नहीं दिया था.’ राकेश स‍िन्‍हा ने कहा कि भारत में जो परंपरा है, उसमें दादा या परदादा का उपनाम लगाया जाता है. उनके दादा तो फिरोज गांधी है, उनके दादा महात्मा गांधी नहीं है. वे फिरोज गांधी के समीप जाएं, या मां के पक्ष से नेहरू जाएं. मुझे तो लगता है कि राहुल गांधी के लिए उपयुक्त यह होगा कि वे फिरोज गांधी के उपनाम को अपना लें, यही सही प्रथा होगी.’

केजरीवाल बोले- पंजाब में बनना चाहिए धर्मान्तरण विरोधी कानून, दिल्ली में इसी मुद्दे पर चुप्पी

सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस

'जो अपनी माँ का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा..', नामांकन भरने के बाद सिद्धू पर बरसे मजीठिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -