style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : लोकसभा के बाद अब राज्यसभा का सत्र आज से प्रारंभ होगा। इसके लिए राज्यसभा के सदस्यों द्वारा अपनी - अपनी तैयारी कर ली गई है। राज्यसभा के इस 235 वें सत्र में भूमि अधिग्रहण बिल और हाल ही में दिल्ली में हुई किसान आत्महत्या का मसला तूल पकड़ सकता है।
माना जा रहा है कि सदन की बैठकों की संख्या सरकारी कामकाज की जरूरत पर निर्भर कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा का 234 वां सत्र बजट सत्र के तौर पर चला। इसके बाद इसे 20 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा के सत्र में वर्ष 2015 - 16 तक रेल बजट और आम बजट प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बजट को लेकर भी जमकर बहस हुई।
मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा के इस सत्र के बेहद हंगामाखेज होने के आसार हैं, दरअसल एक ओर सरकार भूमि अधिग्रहण बिल को जल्द से जल्द पारित करवाकर कानून में बदले की कोशिश में है वहीं दूसरी ओर देश में किसान आत्महत्या का दौर जारी है। हाल ही में दिल्ली के जंतर - मंतर पर किसान गजेंद्र द्वारा की गई आत्महत्या से राजनीति गरमा गई है और विपक्ष को लगे हाथ एक मुद्दा मिल गया है।