कांग्रेस नेताओं ने शुरू की तैयारी, राज्यसभा में जा सकती है प्रियंका गाँधी वाड्रा
कांग्रेस नेताओं ने शुरू की तैयारी, राज्यसभा में जा सकती है प्रियंका गाँधी वाड्रा
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश से कुल 8 सीटें खाली होने वाली है. जंहा इस पर 5-6 नेताओं को राज्यसभा भेजा जाने वाला है. छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान ने भी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा भेजने की पेशकश की है. वहीं यह भी पता चला है कि प्रियंका के करीबियों का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश पर ही फोकस रखना चाहती हैं.

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान और मध्यप्रदेश से 3-3 और छत्तीसगढ़ से दो सीटों पर चुनाव होने हैं. कांग्रेस नेताओं के अनुसार छत्तीसगढ़ की दोनों सीटें जीतने की पूरी संभावना है जबकि एक साथ चुनाव कराए जाने की स्थिति में राजस्थान और मध्यप्रदेश से 2-2 सीट जीतना पक्का है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि विधायकों के प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग से नफा-नुकसान हो सकता है. जिन नेताओं को राज्यसभा भेजा जाना है उनमें महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल हैं जो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े थे. वहीं, लोकसभा चुनाव हारने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस कोशिश में हैं.

जंहा यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के सभी पदों का छोड़ने वाले सिंधिया मध्य प्रदेश में सक्रियता बनाए हैं. मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह का नाम है लिहाजा उनकी कोशिश भी अपनी सीट बरकरार रखने की होगी. राजस्थान से रिटायर होने वाले तीनों सदस्य भाजपा के श्रीराम नारायण, विजय गोयल और नारायण लाल पंचारिया हैं. राजस्थान से कांग्रेस के दो उम्मीदवार जीत सकते हैं. लेकिन बिहार और दिल्ली के कार्यकारी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी राज्यसभा जाने नेताओं की सूची में हैं. झारखंड में पार्टी को जिताने वाले आरपीएन सिंह को राज्यसभा सीट का पुरस्कार मिल सकता है.

शाहीन बाग : बंद रास्ते खुलवाने के लिए वार्ताकारों ने अपनाया नया तरीका, महिलाओं से मिला समर्थन

विधायक वारिस पठान ने रैली में दिया था भड़काऊ बयान, कई धाराओं के तहत FIR दर्ज

चंपत राय का बड़ा बयान, कहा - '70 एकड़ जमीन कम नहीं होती...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -