48 का हुआ अपनी एक्टिंग के जरिए करोड़ों लोगों को गुदगुदाने वाला ये अभिनेता
48 का हुआ अपनी एक्टिंग के जरिए करोड़ों लोगों को गुदगुदाने वाला ये अभिनेता
Share:

अपने शानदार अभिनय के जरिए करोड़ों लोगो के दिलों में राज करना वाले अभिनेता राजपाल यादव आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. बचपन से ही राजपाल को एक्टिंग का शौक था और उन्होंने अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए शाहजहांपुर के थिएटर्स से नाता जोड़ लिया था. राजपाल की स्कूल की पढ़ाई शाहजहांपुर से ही पूरी हुई हैं.

बता दें राजपाल ने शाहजहांपुर के थिएटर्स में कई नाटकों में अभिनय किया है और वहां पर भी वह अपनी एक्टिंग के जरिए ही सभी लोगों को हंसाने में कामयाब रहते हैं. इसके बाद राजपाल ट्रेनिंग के लिए लखनउ की भारतेंदु नाट्य एकेडमी में आ गए. लखनऊ की नाट्य एकेडमी में राजपाल ने 1992-94 तक काम किया. इसके बाद वे 1994-97 के दौरान दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चले गए. साल 1997 में राजपाल ने मायानगरी मुम्बई की ओर रूख किया और उन्होंने सबसे पहले दूरदर्शन के लिए काम किया.

धीरे-धीरे राजपाल ने अपना रुख फिल्मों की ओर किया और उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म मस्त के जरिए एंट्री कर ली. उन्होंने हास्य अभिनेता के रूप में ही अपनी पहचान बनाई. इसके बाद राजपाल ने शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, कोई मेरे दिल से पूछे, तुमको ना भूल पाएंगे, कंपनी, हम तुम से अच्छा कौन है, जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. जब वे करियर में सफलता पर सवार थे, तब उन्होंने साल 2003 में राधा यादव से शादी कर ली.

देशभक्ति से भरपूर है केसरी का नया गाना 'तेरी मिट्टी'

Kesari : नया गाना 'तेरी मिट्टी' हुआ रिलीज़, नज़र आई देशभक्ति

Review : बहुत ही संवेदनशील कहानी है 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -