राजनाथ बोले- किसान माँ की कोख से जन्मा हूँ, राहुल गाँधी से ज्यादा खेती के बारे में जनता हूँ...
राजनाथ बोले- किसान माँ की कोख से जन्मा हूँ, राहुल गाँधी से ज्यादा खेती के बारे में जनता हूँ...
Share:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग अलग सरहदों पर किसान आंदोलन का आज 35वां दिन है. सरकार और किसानों के बीच एक लंबे अंतराल के बाद आज सातवें दौर की बातचीत होने जा रही है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों और कृषि कानूनों को लेकर एक साक्षात्कार में अपनी राय रखी है.

उन्होंने कहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर दिया हुआ अपना वचन नहीं तोड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से अधिक खेती के संबंध में जानता हूं क्योंकि मैंने किसान मां की कोख से जन्म लिया है. रक्षा मंत्री ने कहा है कि, ''कृषि संबंधी ये जो तीन कानून बने हैं ये किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं. पिछले सरकारों की तुलना में हमने MSP काफी बढ़ाई हैं. इस तीनों कानूनों के जरिए हमने पूरा प्रयास किया है कि किसानों की आमदनी दो-तीन गुना बढ़े.''

उन्होंने कहा है कि, ''बातचीत हो रही है, मुझे भरोसा है इसका समाधान निकलेगा.मैं किसानों से विनती करता हूं मैंने इस कानूनों को देखा है, मैं भी कृषि मंत्री रह चुका हूं इसलिए मैं कहता हूं कि ये कानून किसानों के लाभ में है.'' राजनाथ ने आगे कहा कि, ''किसान कम से कम 2 साल इस कानून को इस्तेमाल करके देखे कि ये कानून कितना उपयोगी है फिर यदि आपको लगता है कि कानून में संशोधन करने की आवश्यकता है, तो हमारी सरकार बदलाव करने के लिए तैयार है और आज भी किसान बातचीत करे, उन्हें लगता है कि इसमें संशोधन की जरुरत है तो हम तैयार हैं.''

राजद का दावा- नितीश कुमार के 17 विधायक NDA सरकार गिराने को तैयार

नाइजीरिया अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ जीडीपी के साथ बना पहला देश

मुंबई को कंगना ने बताया 'प्यारा शहर', उर्मिला ने पूछा- 'सिर के बल गिरी थीं क्या?'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -