राजे सरकार के 3 वर्ष, जश्न में डुबेगा राजस्थान

जयपुर :  राजे सरकार के तीन वर्ष दिसंबर में पूरे होंगे। इस अवसर पर जहां राज्य में विभिन्न आयोजन किये जायेंगे वहीं सरकार की वर्षगांठ पर पूरा राजस्थान जश्न में डुबेगा। वसुंधरा राजे सरकार ने 13 दिसंबर से 20 जनवरी तक वर्षगांठ का जश्न मनाने का ऐलान किया है।

प्राप्त जानकारी के कार्यक्रमों का आगाज 13 दिसंबर को बिकानेर से होगा। पूरे माह भर चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान न केवल आमसभा होगी वहीं विकास प्रदर्शनी का भी शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री राजे द्वारा किया जायेगा। विकास प्रदर्शनी में राजे सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा सांस्कृति कार्यक्रमों में भी राज्य के कलाकार हिस्सा लेंगे तथा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

सरकार द्वारा उन सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने विविध क्षेत्रों में राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। राजे सरकार की वर्षगांठ मनाने का निर्णय गुरूवार को लिया गया है। राज्य सरकार के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

पुराने वाहनों पर राजे सरकार का ब्रेक

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -