राजस्थान चुनाव परिणाम लाइव: सरकार बनाने को तैयार कांग्रेस, पर मुखिया कौन, गहलोत या पायलट ?
राजस्थान चुनाव परिणाम लाइव: सरकार बनाने को तैयार कांग्रेस, पर मुखिया कौन, गहलोत या पायलट ?
Share:

जयपुर:  राजस्‍थान की 15वीं विधानसभा के लिए हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से जनता ने अपनी प्रकृति अनुसार उलट-फेर कर दिया  है. जनता ने इस बार सत्ता की चाबी कांग्रेस के पंजे में सौंप दी है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल कर दिया है. हालांकि यहां मतदान का परिणाम आने से पहले तक भाजपा अपनी वापसी के लिए आश्वस्त थी, लेकिन जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उसको गलत साबित कर दिया है.

विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव: 3-0 से जीत की तरफ बढ़ रही कांग्रेस

बहरहाल, जहां तक राजस्‍थान की बात है तो यहां पर 1993 से लगातार हर विधानसभा चुनाव में जनता सत्ता की चाबी बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा को देती रही है. इस बार भी यही हुआ है. इस बार कांग्रेस ने राजस्थान में जमकर प्रचार किया था, जिसका उसको फायदा भी मिला और जनता ने कांग्रेस को जमकर वोट दिए. 

छत्तीसगढ़: बीजेपी के हारते ही रमन सिंह के प्रमुख सचिव ने ली लंबी छुट्टी

हालांकि अब जब कांग्रेस ने सत्ता हासिल कर ली है तो सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि राज्य में मुख्यमंत्री के पद पर कौन बैठेगा, इसके लिए राजस्थान कांग्रेस के सामने दो नाम हैं, सचिन पायलट और अशोक गहलोत.. यहां युवा सचिन पायलट को एकतरफा समर्थन दे रहे हैं, वहीं अशोक गहलोत राज्य में दिग्गज नेता रहे हैं. अब इन दोनों में ये मुक़ाबला देखना दिलचस्प होगा.

खबरें और भी:-

विधानसभा चुनाव: आरएसएस विचारक ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के बिना हैं अधुरीं

तेलंगाना चुनाव परिणाम लाइव: दक्षिण में भाजपा का फ्लॉप शो, दो सीटों पर सिमटी पार्टी

तेलंगाना में चंद्रशेखर राव दूसरी बार संभालेंगे राज्‍य की कमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -