क्या राजस्थान में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर ? 24 घंटों में इतने बच्चे हुए संक्रमित
क्या राजस्थान में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर ? 24 घंटों में इतने बच्चे हुए संक्रमित
Share:

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर कोरोना फैलने लगा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को जिले में 17 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें 6 स्कूली बच्चे शामिल हैं. इनमें 4 बच्चे जो स्कूल जा रहे थे और दो अन्य बच्चे जो ऑनलाइन क्लास लें रहे है, वे भी संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, आज राज्य में 29 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं.

राजधानी जयपुर में CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आज कुल 17 केस दर्ज किए गए है, जिनमें 4 स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही झालाना स्थित सरकारी स्कूल के 2 बच्चे और भांकरोटा स्थित निजी स्कूल के 2 बच्चे भी संक्रमित मामलों में शामिल है. इसके साथ ही 2 अन्य बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि वे दोनों बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. फिलहाल राजधानी में इलाके के हिसाब से नजर डालें तो आज बनीपार्क, सिविल लाईन्स, दुर्गापुरा, जमवारामगढ़, फागी, मानसरोवर और राजापार्क में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। वहीं मालवीय नगर, महेश नगर में 2-2 केस दर्ज किए गए है.

बता दें कि 2 दिन पहले जिले के अजमेर रोड स्थित जयश्री पेड़िवाल स्कूल में 12 बच्चे एक साथ संक्रमित पाए गए थे, जिससे पूरे जयपुर शहर के स्कूल संचालकों और अभिभावकों में कोहराम मच गया था. इससे पहले भी इसी स्कूल के 3 बच्चे संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं, टोंक रोड स्थित SMS स्कूल के भी 2 बच्चे संक्रमित मिले हैं, साथ ही नीरजा मोदी स्कूल से भी एक छात्र पॉजिटिव पाया जा चुका है, हालांकि वह छात्र दिवाली के बाद से ऑनलाइन ही पढाई कर रहा था.

इटली पहुंची 'हरी आँखों वाली' अफगानी लड़की, तालिबानी कब्जे के बाद किया पलायन

ब्राजील के खिलाफ भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 1-6 से शिकस्त

धरती पर मंडरा रहा एलियन का खतरा! ये एक लापरवाही बनेगी वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -