पुराने वाहनों पर राजे सरकार का ब्रेक
पुराने वाहनों पर राजे सरकार का ब्रेक
Share:

जयपुर : राज्य की वसुंधरा राजे सरकार ने 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों पर नियम का ब्रेक लगाने का ऐलान किया है। नियम लागू होते ही राजस्थान की सड़कों पर पुराने वाहन दौड़ना बंद हो जायेंगे। बावजूद इसके यदि कोई पुराने वाहनों को चलाते नजर आया तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी वहीं वाहन को भी जब्त कर लिया जायेगा। राजे सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिये पुराने वाहनों को बंद करने का निर्णय लिया है।

मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुये राज्य के परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि 15 वर्ष से पुराने वाहनों को प्रतिबंधित किया जा रहा है तथा इसके लिये नियम लागू करने की तैयारी है। खान के अनुसार पुराने वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिये केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अनुमति मांगी गई थी, उन्होंने अपनी स्वीकृति इसके लिये दे दी है।

बताया गया है कि राज्य में पुराने वाहनों की संख्या बहुत बढ़ गई है तथा इस कारण प्रदूषण फैल रहा है। सरकार को बढ़ते प्रदूषण से चिंता है और इस कारण ही पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगने का फैसला लिया गया है।

राजस्थान में बदलेगी वसुंधरा की टीम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -