बुलेट ट्रेन परियोजना के खिलाफ राज ठाकरे
बुलेट ट्रेन परियोजना के खिलाफ राज ठाकरे
Share:

मुंबई : मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर आपत्ति दर्ज करते हुए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के किसानों से मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अपनी भूमि नहीं देंने की बात कही. किसानो से अपील करते हुए पालघर जिले के वसई में एक जन सभा में ठाकरे ने कहा, ‘‘यहां के लोगों को मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और मुंबई - वडोदरा एक्सप्रेस वे के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी चाहिए.’’

ठाकरे ने एक मई 1960 को महाराष्ट्र और गुजरात को बनाए जाने के संदर्भ में कहा कि यह बुलेट ट्रेन के नाम पर जमीन खरीदने और मुंबई (और उसके आसपास के इलाकों से) से मराठी लोगों को हटाने की चाल है. ठाकरे ने 100 फीसदी ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को लेकर भी उन पर निशाना साधा. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमो राज ठाकरे मंगलवार को ट्विटर से जुड़ गए हैं. 1 मई महाराष्ट्र दिवस पर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल की शुरुआत की.

ठाकरे ने अपने पहले ट्वीट में लोगों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पहले ट्वीट में राज ठाकरे ने लिखा कि, 'आज महाराष्ट्र दिन है, मराठी माणूस को उसका राज्य मिला और मराठी भाषा को मान्यता मिली. इस राज्य के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी है. कई कष्ट झेले. आज उन सब को याद करने का और महाराष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी दिखाने का दिन है. जय महाराष्ट्र...'

 

कांग्रेस-बीजेपी का अनशन-उपवास, सब ढोंग- शिवसेना

शिवसेना का बड़ा बयान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -