पुण्यतिथि विशेष : बॉलीवुड के पहले शो मैन राजकपूर, जानिए उनकी कुछ रोचक बातें...
पुण्यतिथि विशेष : बॉलीवुड के पहले शो मैन राजकपूर, जानिए उनकी कुछ रोचक बातें...
Share:

बॉलीवुड के पहले शो मैन अभिनेता राजकपूर की आज पुण्यतिथि हैं. आज ही के दिन साल 1988 में राज कपूर नई दिल्ली में हम सभी को अलविदा कहकर चले गए थे. आज उनकी पुण्यतिथि हैं, तो आइए जानते हैं हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज कलाकार से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में...

- बहुत से लोग यह जानने के लिए आतुर रहते हैं कि क्या राज कपूर धूम्रपान करते थे और शराब पीते थे ?तो आपको इस बात से अवगत करा दें कि वे इन दोनों का ही सेवन किया करते थे. 

-राज कपूर का जन्म पठानी हिन्दू परिवार में हुआ था.

- राज कपूर को अपने करियर में 11 फिल्मफेयर ट्राफियां, 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘पद्म भूषण’, ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ और ‘फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’, इत्यादि पुरस्कारों से नवाजा गया हैं.

- उनकी सुपर हिट फिल्मों में आवारा (1951), अनहोनी (1952), आह (1953), श्री 420 (1955), जागते रहो (1956), चोरी-चोरी (1956), अनाड़ी (1959), जिस देश में गंगा बहती है (1960), छलिया (1960), दिल ही तो है (1963), आदि शामिल हैं.

- 1930 में राज के पिता पृथ्वीराज कपूर अपने अभिनय करियर की शुरुआत के लिए मुंबई आए थे, जहां उन्होंने कई मंच प्रदर्शन किए और इसके साथ ही वह 80 लोगों के एक समूह के साथ भारत भर में विभिन्न स्थानों पर यात्रा भी किया करते थे. 

- राज ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत प्रसिद्ध हिंदी फिल्म निर्देशक किदार शर्मा के साथ एक क्लैपर बॉय के रूप में की थी. 

-एक किस्सा यह भी मशहूर है कि एक बार जब राज कपूर ने किदार शर्मा की नकली दाढ़ी को गलती से पकड़ लिया था, तब गुस्से में किदार शर्मा ने राज कपूर को थप्पड़ रसीद कर दिया था.

-एक सफल निर्देशक, निर्माता और अभिनेता रहें राज कपूर शुरुआती दिनों में संगीत निर्देशक बनने का सपना देखते थे. 

-आजादी के एक साल बाद 1948 में चौबीस साल की उम्र में राज कपूर ने “आरके फिल्म्स” कंपनी को आरम्भ किया था और उन्होंने इसके अंतर्गत फिल्म “आग” का निर्देशन किया था. 

-उस समय हर कोई चौंक गया था, जब राज कपूर के पुत्र ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ में अपने पिता के विभिन्न अभिनेत्रियों के साथ संबंधो का खुलासा किया था. 

-राज ने अपने फ़िल्मी करियर में 20 से अधिक फिल्मों में संगीत निर्देशक शंकर-जयकिशन के साथ मिलकर काम किया था. 

कैटरीना इन तीन लोगों के साथ करना चाहती है यह काम, PM मोदी का भी हैं नाम

 

सलीम खान के सामने आए धोनी, गावस्कर और सचिन के नाम, जानिए किसे कहा महान ?

माँ नरगिस को याद कर रो पड़े संजय दत्त, किया यह भावुक पोस्ट

VIDEO : अपनी इस फिल्म के लिए चीन पहुंचे ऋतिक, फैंस ने एयरपोर्ट पर किया जोरदार स्वागत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -