दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, प्रदूषण के स्तर में भी आई कमी

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश ने 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जंहा राजधानी में 33.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इससे हवा की गति धीमी होने के बाद भी बीते शुक्रवार यानी 13 दिसंबर 2019 को प्रदूषण स्तर 130 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 दर्ज किया गया, जो अभी खराब श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का कहना है कि हवाओं के कमजोर होने से आने वाले दो दिनों में सूचकांक में बढ़ोतरी होगी.

मौसम विभाग का केहन है कि तेज बारिश के बावजूद प्रदूषण में अपेक्षित कमी नहीं आई है. शुक्रवार शाम 4 बजे हवा की गुणवत्ता खराब स्तर 240 पर रही. इसकी बड़ी वजह हवाओं का कमजोर पड़ना है. शुक्रवार को हवा की चाल 8 किमी प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई. वहीं, मिक्सिंग हाइट भी 4 किमी के करीब रही. इससे प्रदूषक कण दूर-दूर तक नहीं फैल नहीं पाए. दूसरी तरफ अगले दो दिनों में भी हवाओं की चाल में कमी आ रही है. इस बीच 5-6 किमी प्रति घंटा हवाएं चलेंगी.

दिल्ली-एनसीआर में दिनभर रही ठिठुरन: दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरूवार को बारिश और ओलावृष्टि होने से शुक्रवार को दिनभर ठिठुरन रही. वहीं बादल छाए रहने से सूरज नहीं निकला. जंहा दिन में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव का प्रयास करते दिखे, वहीं सड़कों पर निकले लोगों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लिया. कई शहरों में शाम साढ़े चार बजे ही घना अंधेरा छा गया और फुहारें भी गिरने लगी. ठंड का असर पशु-पक्षियों पर भी देखा गया. सर्दी से बचाव के लिए वे दुबके नजर आए. '

जबलपुर: नाले के पास खून से लथपथ मिली पांच वर्षीय मासूम, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

2 लाख महिलाओं के साथ हुआ था बलात्कार, मारे गए थे 30 लाख लोग, तब कहीं जाकर बना था बांग्लादेश

UPPSC परीक्षा: निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए अपनाये यह टिप्स

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -