रेलवे का बड़ा ऐलान, यात्रियों को अब मिलेगी ये सहूलियत
रेलवे का बड़ा ऐलान, यात्रियों को अब मिलेगी ये सहूलियत
Share:

दुर्ग: रेल प्रशासन ने दुर्ग से दल्लीराजहरा तथा दल्लीराजहरा से दुर्ग सफर करने वाले लोगों बड़ी सुविधा दी है. इन रूट के लिए रेल प्रशासन 5 अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अब इन रूटों पर पांच और यात्री ट्रेनें चलेगी. इन ट्रेनों का परिचालन 10 फरवरी से आरम्भ होगा. इस रूट में इसे पहले 1 ही यात्री ट्रेन चलाई जा रही थी अब 5 ट्रेनों के परिचालन से लोगों को बहुत सुविधाएं प्राप्त होगी.

वही रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग–दल्लीराजहरा-दुर्ग के मध्य 4 एवं दल्लीराजहरा-केवटी के मध्य 1 डेमू यात्री विशेष ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. इससे पहले  08815 रायपुर-केवटी डेमू यात्री विशेष, 08816 केवटी-रायपुर डेमू यात्री विशेष, 08824 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू यात्री विशेष, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू यात्री विशेष ट्रेन सुविधा लोगों को मिल रही हैं. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा 5 डेमू यात्री विशेष ट्रेन की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है. इन गाड़ियों में कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.

(1) गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू यात्री विशेष 10 फरवरी, 2022 से रोजाना आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.
(2) गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू यात्री विशेष 11 फरवरी, 2022 से रोजाना आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.
(3) गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू यात्री विशेष 11 फरवरी, 2022 से रोजाना आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.
(4) गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू यात्री विशेष 14 फरवरी, 2022 से हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.
(5) गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू यात्री विशेष 14 फरवरी, 2022 से हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार को  आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.

रेल प्रशासन ने ट्रेनों के टाइम टेबल जारी किया:- इन ट्रेनों के लिए रेलवे प्रशासन ने टाइम टेबल भी जारी किया है. अब इस रूटों में भिन्न-भिन्न वक़्त पर भिन्न-भिन्न दिन से यह ट्रेनें चलाई जाएगी. इन ट्रेनों के परिचालन से दुर्ग से दल्ली राजहरा यात्रा करने वाले तथा दल्लीराजहरा से दुर्ग यात्रा करने वाले व्यक्तियों को बड़ी राहत प्राप्त होगी.

पति को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची कांग्रेस की MLA, बोलीं- 'लो इन्हें गिरफ्तार कर लो...'

पुलिस को निशाना बनाकर माओवादियों ने किया IED ब्लास्ट, पत्रकार की हुई मौत

दर्दनाक हादसा! गन्ने से लदी ट्रॉली से टकराई कार, 3 लोगों की गई जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -