गैंगमैन की सूझबूझ से टल गया बड़ा रेल हादसा
गैंगमैन की सूझबूझ से टल गया बड़ा रेल हादसा
Share:

सम्भल : उत्तर प्रदेश के सम्भल में चंदौसी रेलवे स्टेशन के पास चंदौसी-मुरादाबाद रेलमार्ग पर कल देर रात पटरी काटने की घटना से होने वाली एक बड़ी दुर्घटना को एक गैंगमैन की सावधानी ने बचा लिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

इस बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक रेलवे गैंगमैन ने देर रात करीब सवा तीन बजे मोहम्मदगंज गांव के पास रेल पटरी कटी पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी थी . पटरी करीब 32 मिलीमीटर तक काटी गयी थी. पटरी काटने में इस्तेमाल हुए औजार भी पटरी के पास बरामद हुए है. वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक दल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

बता दें कि गत नौ फरवरी की सुबह भी चंदौसी रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित चंदौसी-अलीगढ़ रेलमार्ग पर कुछ लोगों ने पटरी काटने की कोशिश की थी.वहां से भी औजार मिले थे.बता दें कि 20 नवम्बर को कानपुर के पुखरायां के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना में 120 से अधिक यात्री मारे गए थे. इसके अलावा28 दिसम्बर को कानपुर से कुछ ही दूरी पर एक और रेलगाड़ी पटरी से उतर गई थी.

यह भी पढ़ें 

2019 तक तैयार होगी ऐसी रेल लाइन जिस पर सिर्फ माल गाड़ियां ही चलेंगी

बिलासपुर-कटनी खंड पर आठ दिन तक रेल यातायात रहेगा प्रभावित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -