नोएडा : यहां सेक्टर 119 में आम्रपाली पैंटिनम सोसाइटी में रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी ने अफसर ने शनिवार सुबह 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है औरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. बता दे की इस सोसाइटी की 19वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1904 में आरआईटीएस सेवा से रिटायर्ड रेलवे के सीनियर अफसर विजय कुमार रहते थे.
यहां के सुरक्षाकर्मियों ने जब उनका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इसके कारणों की जांच कर रही है. पड़ोसियों का कहना है कि विजय कुमार कुछ समय से इस फ्लैट में अकेले रहे थे. उनकी अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी जिससे कुछ परेशान भी थे.