ये है भारतीय अर्थव्यवस्था को विकास की पटरी पर लाने वाली ट्रेनें
ये है भारतीय अर्थव्यवस्था को विकास की पटरी पर लाने वाली ट्रेनें
Share:

नई दिल्ली: देश की दौड़ती आर्थिक गति को पर देने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसमें चार नई ट्रेनों का तोहफा जोड़ दिया। इन नई ट्रेनों को नाम दिया गया है- हमसफर, तेजस, उधय औऱ अंत्योदय। अब सवाल ये है कि इन तीनों में ऐसी क्या खासियत है, तो हम बता रहे है इनकी विशेषताएं-

*अंत्योदय एक्स्प्रेस एक अनारक्षित सुपरफास्ट ट्रेन रहेगी।

*हमसफर पूरी तरह से वातानुकूलिक थर्ड एसी सेवा है जिसमें भोजन की सेवा का विकल्प भी रहेगा।

*तेजस भारत में रेल यात्रा के भविष्य को दिखाएगी। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा और उससे अधिक की गति से चलेगी। इसमें मनोरंजन, स्थानीय भोजन और वाईफाई जैसी ऑनबोर्ड सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

*उदय व्यस्त मार्गों पर चलने वाली रात्रिकालीन डबल डेकर ट्रेन है। उत्कृष्ट डबर डेकर एयर कंडीशन्ड यात्री एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

रेल मंत्री ने इन ट्रेनों की घोषणा करते हुए कहा कि हमारा मकसद सबका साथ सबका विकास है औऱ हम इसे लेकर चलते है। अंतयोदय के संबंध में प्रभु ने कहा कि यह आम आदमी की ट्रेन होगी। दूसरी ओऱ उन्होने कहा कि हम इसके अलावा हम चार दीनदयाल एक्सप्रेस भी शुरु करेंगे। यह भी अनारक्षित ट्रेन होगी, जिसमें पीने का पानी और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -