कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बीते बुधवार की शाम लखीमपुर खीरी पहुंच गए। यहाँ दोनों सबसे पहले पलिया गए और बवाल में मारे गए किसान लवप्रीत के परिवार वालों से मुलाकात की। मिली जानकारी के तहत पलिया के चौखड़ा फार्म स्थित घर पर दोनों नेताओं ने लवप्रीत के परिजनों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान राहुल-प्रियंका ने लवप्रीत के माता-पिता व दोनों बहनों से मिलकर उनके दुःख को बांटा। इसी के साथ उन्होंने न्याय के संघर्ष में परिवार का साथ निभाने का भरोसा भी दिलाया। वहीं लवप्रीत के घर पर करीब बीस मिनट तक रहने के बाद राहुल-प्रियंका बवाल में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे। यहाँ उन्होंने उनके परिवार वालों से मुलाकात की।
आज लखीमपुर खीरी में श्री राहुल गाँधी व श्रीमती प्रियंका गाँधी स्वर्गीय लवप्रीत के माँ-पिता व दोनों बहनों से मिले और दुःख साँझा किया
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 6, 2021
पहाड़ सी पीड़ा में सांत्वना के दो बोल भी मरहम का काम करते हैं
उन्होंने न्याय के संघर्ष में परिवार का साथ निभाने का संकल्प भी किया#लखीमपुर_खीरी pic.twitter.com/kazIDWDvqe
वहीं रात करीब 10:38 पर राहुल प्रियंका के साथ अंदर गए और परिवार के साथ बातचीत की रमन के पिता राम दुलारे, रमन की पत्नी आराधना, भाई पवन कश्यप मौजूद रहे। यहाँ करीब 22 मिनट तक परिवार से बात करने के बाद उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'वो उनके साथ हैं। हर संभव मदद की जाएगी।' इसके अलावा यह भी कहा कि, 'आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी।' यह सब कहने के बाद राहुल गांधी वहां से निकल गए।
आप सभी को बता दें कि राहुल गांधी के लखनऊ आने की खबर बीते दिन सुबह ही आ चुकी थी। उस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने लगे लेकिन उन्हें बाहर ही रोका जाने लगा। वहीं कई जगह पुलिस से झड़प भी हुई और मेट्रो से जाने वाले लोगों में भी कुर्ता-पायजामा पहने लोगों को रोक दिया गया।
संवेदना या सियासत ? 10 हज़ार गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ 'लखीमपुर' में डेरा डालेगी कांग्रेस
आज लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे हरीश रावत
हिरासत में सचिन पायलट, कहा- 'UP सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही'