गोड़से का पूजन करने वालों से देश भक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत
गोड़से का पूजन करने वालों से देश भक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत
Share:

नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा की गई नारेबाजी को लेकर बढ़े विवाद को लेकर कहा है कि उनके खून में देशभक्ति है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विवाद को लेकर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत होगा। इस मामले में सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा कि ऐसे लोग जो राष्ट्रपिता महात्मागांधी की छाती में गोली मारने वाले नाथूराम गोड़से का पूजन करते हैं उनसे मुझे रिपोर्ट कार्ड की जरूरत नहीं है। मेरे खून में ही देशभक्ति है।

राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @officeofRG पर लिखा कि जेएनयू छात्रों की मदद को लेकर जब उन्होंने आवाज़ उठाई तो एक विधायक ने उन्हें गद्दार तक कह दिया था।

बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी से माफी मांगने और लोकसभा की सदस्यता का इस्तीफा देने की मांग भी की। इसके पूर्व राहुल गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और असम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग विद्यार्थियों की आवाज़ को दबा रहे हैं वे देशद्रोह कर रहे हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -