राहुल गांधी ने लगाए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने लगाए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप
Share:

गुजरात के पोरबंदर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने यहां के मछुआरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार केंद्र की सत्ता में आती है तो अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया जाएगा. हालांकि इस दौरान राहुल मोदी सरकार को निशाने पर लेने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा कि, 'मनेरगा के लिए यूपीए सरकार ने 35 हजार करोड़ रूपए की धनराशि लगाई और दलित परिवारों की जिंदगी बदलने का काम किया जबकि इतना ही पैसा मोदी जी ने टाटा को नैनो की फैक्टरी डालने के लिए दे दिया.' गुजरात विधानसभा चुनावों का प्रचार करने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गाँधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'इस सरकार ने 90 प्रतिशत यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्राइवेट कर दिए. गुजरात में बहुत कॉलेज बन सकते हैं मगर जगह नहीं है उनके पास. मोदी ने जो 22 साल तक गुजरात में किया वह अब हिंदुस्तान में कर रहे हैं.' राहुल ने मछुआरों को मिलने वाली सब्सिडी समाप्त करने के फैसले की आलोचना करते हुए मोदी सरकार को घेरा.

राहुल गाँधी ने कहा, 'हिंदुस्तान के सब चोरों का पैसा नोटबंदी में बदल गया. गुजरात के मछुआरों को प्रदूषण के कारण अब मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में जाना पड़ता है. ये प्रदूषण 10-15 उद्योगपतियों ने फैलाया है जो कि मोदी जी के दोस्त हैं.' 

मछुआरा समुदाय को संबोधित कार रहे राहुल ने कहा कि, 'मछुआरों का काम किसानों की ही भांति होता है. कुछ समय पहले आप लोगों ने मांग की थी कि कृषि क्षेत्र के लिए मंत्रालय है तो मछुआरों के लिए क्यों नहीं? मैंआपसे सहमत हूं, और मैं आपसे वादा करता हूं कि केन्द्र में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस इसका गठन करेगी.'  

 

वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस की 13 बोगियां हुई बेपटरी

रेल पटरी टूटते ही बजेगा अलार्म

रोहिंग्या शरणार्थियों की घर वापसी के लिए हुआ समझौता

इंदौर: एमवाय हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -