नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की सेविंग के 1.47 लाख करोड़ रुपए बैंकों से ‘लूट’ लिए। इसके साथ ही राहुल गाँधी ने सवाल किया कि क्या सरकार दोषियों को सजा देने के लिए इसकी तहकीकात कराएगी? राहुल गांधी ने कोई विवरण दिए बिना रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपए बैंकों से लूट लिए। क्या ये सरकार इस लूट की तहकीकात करके दोषियों को सजा देगी?’
राहुल ने आगे लिखा कि, ‘या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फरार होने देगी?’ बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल का हमला उन मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 2,426 ऐसे खातों की फेहरिस्त जारी की है जो ‘जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने’ वाली श्रेणी में आते हैं और इनमें बैंकों का 1,47,350 करोड़ रुपए शेष है। राहुल गाँधी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमैंट्स दे रहे हैं।
ट्विटर यूजर अजीत पांडे Ajitpan81693849 ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, "राहुल गांधी की अब किसी बात पर भरोसा करने लायक नहीं जो व्यक्त रफेल पर कान पकड़कर कोर्ट में माफी मांग चुका हो सोचो कितना बड़ा झूठा होगा।" वहीं pappu30003 ने लिखा है कि 'सर् जी सबका हिसाब मोदी जी फरार होने के बाद विदेश जाकर करेगे, सरकार का पैसा डूबेगा। मोदी जी का कमीशन तो विदेश में मिल जाएगा।''
2426 कम्पनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2020
क्या ये सरकार इस लूट की तहक़ीक़ात करके दोषियों को सज़ा देगी?
या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फ़रार होने देगी?
अमेरिका में कोरोना से लगभग डेढ़ लाख मौतें, हर हफ्ते मर रहे 5 हज़ार लोग
कनाडा में चीन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन, भारतीयों के साथ कई देशों के लोग हुए शामिल