नई दिल्ली : शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान नौकरशाहों से कहा था कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आत्मप्रशंसा के लिए नहीं करे और न ही अधिक समय तक ऑनलाइन रहे. PM मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने उन पर तंज कसा है. राहुल गाँधी ने PM मोदी के इस बयान को लेकर ट्वीट किया कि, 'मिसाल देकर अगुवाई करना निश्चित रूप से ओवररेटेड है.'
जब राहुल गाँधी ने PM मोदी पर कोई तंज कसा हो तो भला उनके मंत्री कैसे चुप रहते. राहुल गाँधी के इस ट्वीट का PM मोदी ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को जवाब जरूर दिया. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया कि, 'देखिये तो कौन ओवररेटेड की बात कर रहा है.'
गौरतलब है कि राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच अक्सर नोक-झोंक चलती रहती है. स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ लड़ा था, जिसमें वह हार गई थीं.
कांग्रेस से निष्कासित बरखा शुक्ला सिंह का बीजेपी में हुआ प्रवेश
जल्द हो सकती है कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की ताजपोशी