दिल्ली हिंसा पर बोले राहुल गाँधी, कहा- दुनिया के सामने धूमिल हुई देश की छवि
दिल्ली हिंसा पर बोले राहुल गाँधी, कहा- दुनिया के सामने धूमिल हुई देश की छवि
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। पीड़ित लोगों से मुलाकात करने पहुंचे राहुल ने कहा कि देश की राजधानी में हुई इस हिंसा से विश्व के सामने देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है। राहुल सबसे पहले बृजपुरी इलाके के अरुण पब्लिक स्कूल पहुंचे, जिसे उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी है।

राख के ढेर में बदल चुके सभी डेस्क, बेंच, कुर्सियां, अलमारियों, फाइलों, रजिस्टर और ब्लैक बोर्ड को देखने के बाद उन्होंने कहा कि, 'यह केवल एक स्कूल नहीं, हिंदुस्तान का भविष्य है। नफरत और हिंसा ने सिर्फ एक स्कूल की इमारत को नहीं, बल्कि देश के भविष्य को जलाया है।' राहुल गाँधी ने कहा कि, 'नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग प्रगति के दुश्मन हैं। ऐसी हरकतों से लोगों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। आज यह बहुत दुख का वक़्त है, इसलिए मैं यहां आया हूं। हालात को फिर से सही करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना करना होगा।'

उन्होंने कहा कि, 'देश की राजधानी में हुई इस भयानक हिंसा से विश्व के समक्ष देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है।' हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति कायम करने को लेकर गाँधी ने कहा कि, 'भाईचारा, एकता और प्यार ही हमारी शक्ति है, जिसे हमें कायम रखना होगा।' इलाके के जले हुए घरों व दुकानों देखने के बाद राहुल ने कहा कि, 'हिंसा के दौरान भारत के भाईचारे, एकता और प्यार को जलाया गया है, हिंदुस्तान को जिस किस्म से नफरत की आग में जलाया और बांटा जा रहा जा रहा है, इससे भारत माता का कोई लाभ नहीं होगा।'

7 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल के भाव में भी बड़ी गिरावट

त्रिपुरा : दिल्ली हिंसा को लेकर इस पार्टी ने निकाला विरोध मार्च

इस राज्य ने मानवाधिकार आयोग की सिफारिशों को किया नजरअंदाज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -