राहुल का केंद्र पर तंज, कहा- नौकरियां गईं, GDP गिरी, लेकिन सरकार के लिए 'सब चंगा सी'
राहुल का केंद्र पर तंज, कहा- नौकरियां गईं, GDP गिरी, लेकिन सरकार के लिए 'सब चंगा सी'
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केस, डांवाडोल आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी पर सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल गाँधी ने सरकार के उस दावे पर भी सवाल खड़े किए हैं, जिसमें कहा गया था कि केंद्र कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रहा है.

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने अपने हालिया ट्वीट में पीएम मोदी द्वारा एक बयान का उल्लेख भी किया है जिसमें उन्होंने कहा था - 'सब चंगा सी.' राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को हैरानी में डाल दिया. 1. ऐतिहासिक जीडीपी में 24% की गिरावट आ गई. 2. 12 करोड़ नौकरियां चली गईं. 3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त ऋण. 4. दुनिया भर में कोरोना के सबसे अधिक मामले. किन्तु 'भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी.'

इससे पहले गुरुवार को राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और GDP में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले पार्टी के 'स्पीक अप फॉर जॉब्स' अभियान के तहत राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'मोदी सरकार की नीतियों के चलते करोड़ों नौकरियां चली गईं और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई. इसने भारतीय युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है.'

 

WhatsApp पर सीएम ठाकरे का कार्टून शेयर करने पर रिटायर्ड नेवी अधिकारी के साथ मारपीट

कोरोना संक्रमण के शिकार हुए उत्तराखंड के विधायक देशराज कर्णवाल

मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस ने किया 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -