'रेत में सिर डालने को सकारात्मकता नहीं कहते...', मोदी सरकार पर राहुल का सीधा वार
'रेत में सिर डालने को सकारात्मकता नहीं कहते...', मोदी सरकार पर राहुल का सीधा वार
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सकारात्मक बातों पर जोर देने की कोशिश को लेकर राहुल गांधी ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा है. कोरोना को लेकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रामक रवैया जारी रखते हुए कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं।'

 

राहुल ने आगे लिखा कि 'रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।'  इस ट्वीट के साथ ही कांग्रेस नेता ने एक खबर का लिंक भी स्क्रीन शॉट भी साझा किया है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि देश में सकात्मक महौल बनाने के लिए सरकार निगेटिव रिपोर्ट की संख्या अधिक दिखाएगी. गौरतलब है कि राहुल गांधी कोरोना काल को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. सोमवार को उन्होंने मोदी सरकार पर ‘सेंट्रल विस्टा' प्रोजेक्ट को लेकर भी हमला बोला था.

राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, पीएम को अपने उस गुलाबी चश्मे को उतारना चाहिए जिससे ‘सेंट्रल विस्टा' परियोजना के अलावा कुछ और नज़र नहीं आता है. ट्विटर पर राहुल ने लिखा था कि, ‘‘ नदियों में बहते शव, अस्पतालों में लंबी लाइनें , जीवन सुरक्षा का छीना हुआ हक़! प्रधानमंत्री, वो गुलाबी चश्में उतारिए जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं.''

इसराइल ने तेल अवीव के पास इमरजेंसी का किया एलान, जानिए क्या है पूरा मामला

कोरोना से गाँव कराह रहे, लेकिन मन की बात करने में लगे हुए PM - प्रियंका वाड्रा

इमरान खान ने फिर अलापा 'कश्मीर' राग, कहा- जब तक 370 वापस नहीं, भारत से बातचीत नहीं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -