FTII पहुंचेंगे राहुल, गजेंद्र की नियुक्ति का करेंगे विरोध
FTII पहुंचेंगे राहुल, गजेंद्र की नियुक्ति का करेंगे विरोध
Share:

पुणे : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्युट आॅफ इंडिया के अध्यक्ष बनाए गए गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। राहुल का कहना है कि विद्यार्थियों ने उनसे समर्थन मांगा था। इस दौरान विद्यार्थी 40 दिनों तक अपनी मांगों पर डंटे रहे। मामले में यह बात सामने आ रही है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एफटीआईआई संस्थान जाऐंगे और वहां विद्यार्थियों से भेंट कर विरोध करने का कारण देंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 250 कर्मचारियों द्वारा गजेंद्र की नियुक्ति पर विरोध दर्ज किया जा रहा है। मामले में यह बात सामने आई है कि एफटीआईआई काउंसिल के लिए नए नियम तय कर सकती है। इस मामले में विद्यार्थियों ने वित्त मंत्री अरूण जेटली से चर्चा भी की लेकिन उनकी यह बातचीत विफल रही। ऐसे में विद्यार्थियों ने एकेडमिक प्रोग्राम का बहिष्कार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि यहां के छात्र संगठन के अध्यक्ष हरिशंकर नछीमुथु ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी। इस दौरान राहुल से समर्थन की उम्मीद भी की गई थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -