राहुल ने साधा विज पर निशाना, हिटलर-मुसोलिनी भी थे ब्रांड
राहुल ने साधा विज पर निशाना, हिटलर-मुसोलिनी भी थे ब्रांड
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा राज्य सरकार में मंत्री अनिल विज पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिटलर और मुसोलिनी भी बड़े ब्रांड थे। दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से टिप्पणी की और मंत्री अनिल विज द्वारा महात्मा गांधी पर दिए गए बयान की आलोचना की। इस दौरान राहुल गांधी ने लिखा कि हिटलर और मुसोलिनी बड़े ब्रांड थे।

गौरतलब है कि मंत्री अनिल विज ने कहा कि महात्मा गांधी से अधिक लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है और पीएम मोदी महात्मा गांधी से बड़े ब्रांड हैं। गांधी के नाम से खादी पेटेंट नहीं है उन्होंने यह भी कहा था कि खादी से गांधी के जुड़ने के चलते ही खादी डूब गई है।

तो दूसरी ओर उन्होंने कहा था कि गांधी नोट से भी हटेेंगे लेकिन इस मामले में बवाल होने के बाद उन्होंने अपना बयान बदला था और ट्विट किया था कि महात्मा गांधी को लेकर जो बयान दिया था वह निजी बयान था। इसे मैं वापस लेता हूं।

बीजेपी मंत्री का बड़ा बयान, नोट से भी धीरे-धीरे हटेंगे गांधी

मंत्री अनिल विज ने वापस लिया बयान, CM खट्टर ने बताया गांधी को ICON

बयान पर विपक्ष के निशाने पर आये विज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -