राहुल गाँधी को अब आई सिद्धू मूसेवाला की याद!, परिजनों से मिलने जाएंगे गांव
राहुल गाँधी को अब आई सिद्धू मूसेवाला की याद!, परिजनों से मिलने जाएंगे गांव
Share:

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या बीते दिनों कर दी गई और अब उनकी हत्या के एक सप्ताह बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। जी दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के तहत वह कल सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा पहुंचेंगे, जो पंजाब के मानसा जिले में स्थित है। जी हाँ, आपको पता हो सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस के नेता भी थे और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मानसा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे विजय सांगला के हाथों 67,000 वोटों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं इससे पहले आज सीनियर लीडर सचिन पायलट भी सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। आप सभी को बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के अलग-अलग राज्यों की यूनिट ने ट्वीट किए थे।

जी दरअसल सिद्धू मूसेवाला की युवाओं के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है, ऐसा होने के चलते कांग्रेस उनकी हत्या के मामले में पीछे हटते नहीं दिखना चाहती। आपको बता दें कि उन्हें अंतिम विदाई दिए जाने के दिन पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग भी उनके घर पर पहुंचे थे। आप सभी जानते ही होंगे सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर कांग्रेस लगातार पंजाब की आप सरकार पर सवाल उठा रही है। जी दरअसल पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही राज्य के 424 लोगों की सुरक्षा में कमी की थी या वापस ले ली थी और इन लोगों में सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे।

इसी के चलते उनकी हत्या एक राजनीतिक मुद्दा बन गई है। आप सभी को बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने केंद्र सरकार से उनकी हत्या की सीबीआई या फिर एएनआई से जांच कराए जाने की मांग की है। जी दरअसल गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके परिजनों ने रविवार को मुलाकात की थी और इस बीच पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हरियाणा से एक और गिरफ्तारी की है।

आपको बता दें कि अब तक इस केस में हरियाणा से तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है और तीनों ही फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन दिन बाद मोगा पुलिस ने पवन बिश्नोई और नसीब नाम के दो लोगों को अरेस्ट किया गया था, ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हैं और उसके गैंग का हिस्सा रहे हैं।

बुरी फंसी नूपुर शर्मा, कपिल सिब्बल से लेकर दिग्विजय तक ने घेरा

PM मोदी से लेकर मायावती तक ने दी CM योगी को जन्मदिन की बधाई

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नए गैंगस्टर की एंट्री, बोला- 'पांच लाख दूंगा अगर...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -