पीएम मोदी को राहुल गांधी की चिट्ठी, नाकामी के आरोप लगाने के साथ दी ये नसीहत
पीएम मोदी को राहुल गांधी की चिट्ठी, नाकामी के आरोप लगाने के साथ दी ये नसीहत
Share:

नई दिल्ली: भारत कोरोना की दूसरी और बेहद खतरनाक लहर के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के सभी स्वरूपों का वैज्ञानिक तरीकों से पता लगाने के साथ ही पूरे विश्व को इस बारे में अवगत कराया जाए तथा सभी भारतीय नागरिकों को जल्द वैक्सीन लगाई जाए।

उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह आरोप भी लगाया कि सरकार की 'नाकामी के कारण देश एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन की कगार पर खड़ा हो गया है और ऐसे में गरीबों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि उन्हें गत वर्ष की तरह पीड़ा से नहीं गुजरना पड़े। पत्र में राहुल गांधी ने लिखा कि, ''मैं आपको एक बार फिर पत्र लिखने के लिए बाध्य हुआ हूं क्योंकि हमारा देश कोरोना सुनामी की गिरफ्त में बना हुआ है। इस प्रकार के अप्रत्याशित संकट में भारत की जनता आपकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होने चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप देश के लोगों को इस पीड़ा से बचाने के लिए जो भी संभव हो, वह करिए।''

राहुल गांधी ने कहा कि, ''विश्व के हर छह लोगों में से एक व्यक्ति भारतीय है। इस महामारी से अब यही पता चला है कि हमारा आकार, आनुवांशिक विविधता और जटिलता से भारत में इस वायरस के लिए काफी अनुकूल माहौल मिलता है कि वह अपने स्वरूप बदले और अधिक घातक स्वरूप में सामने आए। मुझे डर इस बात का है कि अभी जो डबल म्यूटेंट और ट्रिपल म्यूटेंट को हम देख रहे हैं, वह शुरुआत भर हो सकती है।''

सोनिया गांधी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कहा- सिस्टम नहीं मोदी सरकार फेल हुई

गूंज उठा माउंट सिनाबंग, 2, 000 मीटर की ऊंचाई पर गए राख के स्तंभ

राहुल गांधी का केंद्र पर वार- लोगों को बचाने पर ध्यान दीजिए, अपने अंधे अहंकार पर नहीं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -