कैलाश मानसरोवर से आई राहुल गांधी की पहली तस्वीर
कैलाश मानसरोवर से आई राहुल गांधी की पहली तस्वीर
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान वो अपनी तस्वीर भी साझा कर रहे हैं और हाल ही एक तस्वीर सामने आई है. जबसे वो इस यात्रा पर निकले हैं तबसे वो प्राकृतिक तस्वीरें साझा कर रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने खुद की एक तस्वीर भेजी है. आप देख सकते हैं इस तस्वीर में उनका हुलिया एकदम अलग ही नज़र आ रहा है जिसमें उन्होंने टोपी, चश्मा, जींस और जैकेट पहने हैं और ऐसा हुलिया हमने कम ही देखा होगा.

 

इस तस्वीर में राहुल गाँधी के साथ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है जो हो सकता है एक राहगीर हो. इसके पहले ट्विटर पर जब राहुल ने मानसरोवर के झरने, झील और पर्वतों की तस्वीर साझा की थी तो कई लोगों ने इस पर सवाल उठाये थे कि  क्या वो सच में तीर्थ पर गए हैं. वहीं कुछ का कहना है कि तस्वीरें नकली है या ये इंटरनेट से डाउनलोड करके साझा कर रहे हैं. ऐसे ही कई मौके आये हैं जब राहुल गाँधी ने खुद को शिव भक्त बताया है. 

जानकारी के लिया बता दें, राहुल गाँधी ने अपनी इस तीर्थ यात्रा के बारे में कहा है कि 'कैलाश जिसे बुलाता है वही जाता है.' यानी कैलाश मानसरोवर वही जा सकता है जिसे उसका बुलावा आता है. आगे कहते हैं 'मैं इस मौके को पाकर बहुत खुश हूं और सक्षम हूं कि इस यात्रा के दौरान जो देख रहा हूं उसे आपके साथ साझा कर रहा हूं.'

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि मानसरोवर का पानी बहुत ही शांत है. वह सब कुछ दे देते हैं और कुछ खोते भी नहीं हैं. कोई भी उनसे पी सकता है. यहां कोई नफरत नहीं है. यही वजह है कि हम भारत के इस जल की पूजा करते हैं.'

खबरें और भी...

के. चंद्रशेखर ने कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज, कहा राहुल देश के सबसे बड़े मसखरे

अटल विकास यात्रा: अमित शाह ने लगाया आरोप, कहा कोयले तक की चोरी की है कांग्रेस ने

एक बार फिर 'राहुल रिटर्न विथ विवाद'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -