ममता, अखिलेश, लालू नहीं.., राहुल गांधी की यात्रा के समापन में कौन-कौन होगा शामिल ?
ममता, अखिलेश, लालू नहीं.., राहुल गांधी की यात्रा के समापन में कौन-कौन होगा शामिल ?
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सोमवार (30 जनवरी) को श्रीनगर में कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान वे भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण करेंगे। इसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा भी की जाएगी, जिसके लिए कांग्रेस की तरफ से लगभग 24 विपक्षी सियासी दलों को आमंत्रित किया गया है। मगर विपक्ष के राहुल गांधी की यात्रा में जुटने पर सस्पेंस बना हुआ है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सभा के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम कराए जाने की मांग की है। 

बता दें कि, राहुल गांधी निरंतर कह रहे हैं कि यह यात्रा देश को एकजुट करने के लिए है। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि वे यात्रा के अंतिम दिन कितनी पार्टियों के नेताओं को कांग्रेस के मंच पर लाने तक सफल होंगे। कांग्रेस की तरफ से नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक और उमर अब्दुल्ला, RJD से तेजस्वी और लालू यादव को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं कांग्रेस ने NCP के शरद यादव को भी अलग से न्योता दिया है। कांग्रेस ने TMC, JDU, शिवसेना, TDP को भी आमंत्रण भेजा है। साथ ही कांग्रेस की तरफ से सपा, बसपा, DMK, भाकपा, CPM, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, PDP, NCP, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची पार्टी (vCK), IUML, KSM, RSP को न्योता भेजा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, DMK, नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP, वीसीके, IUML, केरल कांग्रेस, RCP, JMM, CPI के नेता भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होंगे। वहीं, बसपा सांसद श्याम सिंह यादव भी इसमें शिरकत करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर शामिल हो रहे हैं। वहीं, नितीश कुमार की JDU, लालू यादव की RJD के नेता राहुल की यात्रा में शामिल नहीं होंगे। दोनों पार्टियों की तरफ से इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। इसके साथ ही CPM, TMC, सपा, NCP के नेता भी यात्रा में शामिल नहीं होंगे। यानी, राहुल गांधी की यात्रा के समापन समारोह में ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल, लालू यादव, KCR, अखिलेश यादव, मायावती, नितीश कुमार, नवीन पटनायक, सीताराम येचुरी जैसे दिग्गज राजनेता शामिल नहीं होंगे।    

बता दें कि, राहुल गांधी की यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकली है। कुछ पार्टियों को छोड़ दें, तो अभी तक अधिकतर राजनितिक दल राहुल की यात्रा से दूर ही रहे हैं। तमिलनाडु में राहुल गांधी की यात्रा को सहयोगी DMK के नेता स्टालिन का समर्थन प्राप्त हुआ था। वे यात्रा में शामिल हुए थे। इसके अलावा महाराष्ट्र की शिवसेना और NCP भी राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ी थी। हालांकि, राहुल गांधी को यूपी और बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं का साथ नहीं मिला। वहीं, जम्मू कश्मीर में PDP नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फेंस के नेता फारूक और उमर अब्दुल्ला, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। 

'कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले को पद्मविभूषण दे दिया..', मुलायम को सम्मान मिलने से भड़के संजय राउत

सड़क पर उतरे लाखों हिन्दू, लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग

बापू की वो करीबी महिला, जो गोडसे तक पहुंचाती थी तमाम राज़ - ‘हे राम’ में गाँधी हत्याकांड की ‘प्रामाणिक पड़ताल’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -