फतेहपुर सिकरी में राहुल-प्रियंका का चुनाव प्रचार, पीएम मोदी पर जमकर किया प्रहार
फतेहपुर सिकरी में राहुल-प्रियंका का चुनाव प्रचार, पीएम मोदी पर जमकर किया प्रहार
Share:

नई दिल्ली: चुनावी माहौल में कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। यूपी के फतेहपुर सीकरी में राहुल और प्रियंका गाँधी दोनों ने जमकर मोदी सरकार की नीतियों और चुनाव प्रचार के तरीके पर सवाल उठाए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि पांच वर्षों में पीएम 'अच्छे दिन' के नारे से 'चौकीदार चोर है' तक जा पहुंचे हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी के राष्ट्रवाद पर सवाल खड़े किए। 

राहुल गांधी ने सोमवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा के लिए आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पीएम मोदी ने प्रत्येक को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ?  2014 के चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने गरीब-किसान-नौजवान के लिए अच्छे दिन का नारा दिया था और आज उन्ही पीएम मोदी के लिए चौकीदार चोर है का नारा दिया जा रहा है। पांच वर्षों में बस उनका यही सफर रहा है।' 

राहुल गाँधी ने कहा है कि, 'मैं पीएम मोदी के जैसे 15 लाख रुपए देने का झूठा वादा तो नहीं करुंगा, किन्तु 72 हजार रुपयों का वादा अवश्य करता हूं। कांग्रेस सरकार वर्ष के 72 हजार रुपये और पांच वर्षों में 3 लाख 60 हजार रुपये सीधे खाते में देगी। देश के 25 करोड़ लोग  इससे फायदा लेंगे और 5 करोड़ लोगों के बैंक खाते में सीधा पैसा जाएगा।' 

खबरें और भी:-

जया प्रदा से समर्थन में आई कांग्रेस, कहा- आज़म खान पर कार्यवाही करें अखिलेश

मेनका का चुनावी गणित, जहाँ से 80% वोट मिले वो A केटेगरी, जहाँ से हारी वो D केटेगरी

जया प्रदा के समर्थन में उतरे अमर सिंह, आज़म खान को बताया राक्षस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -