राहुल गाँधी और कांग्रेस ने दी दशहरे की शुभकामनाएं, बधाइयां कम सरकार पर हमला ज्यादा
राहुल गाँधी और कांग्रेस ने दी दशहरे की शुभकामनाएं, बधाइयां कम सरकार पर हमला ज्यादा
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह जहां एक तरफ देश के लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं, वहीं इस बहाने उन्होंने केंद्र पर तंज भी कसा. राहुल गांधी ने रामचरित मानस की एक चौपाई के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृप अवसि नरक अधिकारी', जय सिया राम!. 

बता दें कि इस चौपाई का मतलब है कि जिस राज्य की जनता कष्ट में होती है, वहां का राजा नर्क गामी होता है, यानी हर जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर दशहरे के अवसर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत हमेशा होती रही है. भाजपाई हुकूमत अहंकार में ना रहे, इस बार भाजपाई अन्याय को पराजित कर न्याय ही विजयी होगा. हम भाजपाई अन्याय, क्रूरता, दमन के खिलाफ न्याय की आवाज बुलंद करते रहेंगे.’ 

 

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल प्रति दिन केंद्र पर हमलावर रहते ही हैं. गुरुवार को भी उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि  को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि एक दिन जनता दुखी होकर इस ‘कुशासन’ को ख़त्म करेगी. राहुल गांधी ने ‘जीडीपी’ (गैस, डीजल और पेट्रोल) की कीमतों में वृद्धि को दर्शाने वाला एक ग्राफ भी ट्विटर पर शेयर किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘पुरानी लोककथाओं में ऐसे लालची कुशासन की कहानी होती थी, जो अंधाधुंध कर वसूली करता था. पहले जनता दुखी हो जाती, लेकिन अंत में जनता ही उस कुशासन को ख़त्म करती थी. असलियत में भी ऐसा ही होगा.’ 

अमेरिका को वार्ता प्रस्तावों पर नार्थ कोरियाई की प्रतिक्रिया का है इंतजार

नितिन गडकरी का बड़ा बयान- पेट्रोल-डीजल को जल्द करना है बंद...

नीतिगत दरों को स्थिर रखेगा श्रीलंका का केंद्रीय बैंक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -