द्रविड़ ने कहा अंडर 19 विश्व कप में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी
द्रविड़ ने कहा अंडर 19 विश्व कप में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी
Share:

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज और मशहूर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भारत की अंडर 19 और भारत A क्रिकेट टीम के कोच के अपने वर्तमान कार्यकाल और ओलंपिक खेलों के युवा खिलाड़ियों का मेंटर बनने को ‘रोमांचक’ और ‘मजेदार’ बताया है. राहुल द्रविड़ ने गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा यहां आयोजित कार्यक्रम के समय कहा की, ‘‘मेरे लिए मेंटर बनना या अंडर 19 टीम को ट्रेनिंग देना युवा खिलाड़ियों को उनकी उस यात्रा में सहायता करना है जो मैंने भी की थी. यह बेहतरीन अवसर है.

उन्होंने कहा की 'यह मुझे मेरे अनुभव और खेल में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त तक सीखी चीजों को बांटने का अवसर देता है.’’
बांग्लादेश में आने वाले अंडर 19 विश्व कप के संबंध में राहुल द्रविड़ ने कहा की, ‘‘ऐसा मुझे लगता है की हमेशा से अच्छी प्रतिभा मौजूद रही है.

राहुल द्रविड़ ने हालांकि लोढ़ा समिति की रिपोर्ट से के संबंध में पूछे सवालो के जवाब देने से मना कर दिया जिसने सुप्रीम कोर्ट को बीते दिन यानि कि सोमवार को सौंपी रिपोर्ट में कई BCCI में सुधर लाने के उचित कदमों की सिफारिश की है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -