देश को अपनाना होगा विवेकपूर्ण रवैया : राजन

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन का हाल ही में यह बयान सामने आया है कि अभी विश्व में अनिश्चितता का माहौल देखने को मिल रहा है. और ऐसे माहौल में भारत को अति महत्वाकांक्षी होने से दूर रहना चाहिए. उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि फ़िलहाल देश को आगे बढ़ने के साथ ही विकास को लेकर विवेकपूर्ण नीतियों पर ध्यान देने की जरुरत है.

बता दे कि कल शाम को इस बारे में बात करते हुए राजन ने कहा कि इस समय दृष्टिकोण एवं दूसरों की नीतियों को लेकर वैश्विक तौर पर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ देखा जा रहा है. जबकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस समय में देश को अति महत्वाकांक्षी ना होकर विवेकपूर्ण उपाय किए जाने की जरुरत है जोकि आज तक हम करते आ रहे है.

इसके अलावा उन्होंने सम्बोधन में यह भी कहा है कि लगातार आगे बढ़ने की दिशा ने भारत को अपने कदम और भी मजबूत करने की जरुरत है. जबकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वैश्विक तौर पर विकास की गति काफी धीमी बनी हुई है. जिसे भी बढ़ाना बेहद जरुरी है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -