हारकर सीखने से ज्यादा मजा जीतकर सीखने में : नडाल

मेड्रिड : स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने को अब अपनी मेहनत के परिणाम दिखने लगे हैं. नडाल ने कहा कि 4 महीने बाद मैं यह कह सकता हूं कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं टूर्नामेंट का लुत्फ उठा रहा हूं. यह भावना पिछले साल से काफी अलग है लेकिन अगर परिणाम अच्छे नहीं होंगे तो यह सिर्फ शब्द ही रह जाएंगे.

नडाल ने कहा कि हारकर सीखने से ज्यादा मजा जीतकर सीखने में है. उन्होंने कहा कि सीखना हर दिन की प्रक्रिया है. अपने करिअर में आप जिस दौर से गुजरते हैं, आपका जीवन, इन सभी से आप जो कुछ भी सीखते हैं वह आपके काम आता है. नडाल ने कहा कि उन्होंने हाल के दिनों में सिर्फ उम्मीद के साथ अभ्यास किया ताकि वे सुधार कर सकें और 2015 के बुरे दौर के बाद वापसी कर सकें.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -