राधे मां को होना होगा पेश, नहीं तो करना पड़ेगा गिरफ्तारी का सामना
राधे मां को होना होगा पेश, नहीं तो करना पड़ेगा गिरफ्तारी का सामना
Share:

मुंबई : मुंबई सेशन कोर्ट ने विवादों में घिरी राधे मां की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। जिसमें कहा गया है कि पुलिस राधे मां से पूछताछ करेगी। जिसमें राधे मां को कांदिवली पुलिस स्टेशन जाना होगा। राधे मां की ओर से मुंबई की दिंडोशी कोर्ट में इस याचिका को पेश किया गया। इसके पहले मुंबई में दो आरोपियों को लेकर मामले दर्ज किए गए, इस दौरान समन जारी कर कहा गया कि राधे मां को बयान दर्ज करवाने के लिए आना होगा।

उल्लेखनीय है कि राधे मां पर एक भक्त परिवार की बहू निक्की गुप्ता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दहेज उत्पीड़न में शामिल होने का आरोप लगाया। मामले में कहा गया कि राधे मां की गिरफ्तारी संभव है। इसके चलते यह अंदेशा जताया जा रहा है कि राधे मां द्वारा सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई।

मिली जानकारी के अनुसार के आर मेहता द्वारा कहा गया कि अदालत द्वारा राधे मां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने से उन्हें पुलिस के सामने आना होगा नहीं तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। दरअसल राधे मां फरार होने के चक्कर में हैं जिसके चलते वे पुलिस के सामने जाने से बच रही हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -