माधवन ने इस शख्स के बारे में ना जानने के वाले लोगों को कहा अपराधी!!
माधवन ने इस शख्स के बारे में ना जानने के वाले लोगों को कहा अपराधी!!
Share:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर. माधवन जल्द ही फिल्म 'रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट' में नजर आएंगे. हाल ही में माधवन ने एक ऐसा बयान दें दिया जिसके बाद हर कहीं बस उनकी ही चर्चां हो रहीं हैं. माधवन का मानना है कि महान वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे नहीं जानना अपराध है. बुधवार को माधवन ने मुंबई में फिल्म 'रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट' के टीजर रिलीज के दौरान यह बात कही. इस दौरान उनके साथ फिल्म के सहनिर्देशक अनंत महादेवन और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एस.नंबी महादेवन भी मौजूद थे.

यंगस्टर्स में काफी फेमस हैं ये 'कॉकटेल' एक्ट्रेस

आपको बता दें कि 'रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट' वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जो इसरो के वरिष्ठ अधिकारी हैं. नंबी नारायणन पर साल 1994 में जासूसी के झूठे आरोप लगे थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन पर लगे आरोप गलत साबित हुए. इस फिल्म के बारे में माधवन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "यह फिल्म मेरे लिए जुनून बन गई है. तीन साल पहले अनंत महादेवन ने नंबी नारायणन की कहानी सुनाई. मुझे लगा कि यह उस व्यक्ति की कहानी है, जिसके साथ अन्याय हुआ, उसे झूठे आरोपों में जेल भेजा गया था. इसके बाद मैंने इस पर लिखना शुरू कर दिया और मुझे इस स्क्रिप्ट को लिखने में सात महीने लगे.'

शाहरुख़ ने आधी रात को फैंस के साथ मनाया बर्थडे, बालकनी में आकर कहा शुक्रिया

माधवन ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, ''फिल्म को लेकर जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने कभी भी अपनी उपलब्धियों के बारे में नहीं की लेकिन जब मैंने उनसे इस बारे में जानना चाहा तो मुझे अहसास हुआ कि मैं इस स्क्रिप्ट के साथ अन्याय कर रहा हूं क्योंकि मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट में उनके केस के बारे में ही लिखा था. इसलिए जिस स्क्रिप्ट पर मैंने सात महीने लगाए थे, मैंने उसे फेंक दिया और मुझे अनंत महादेवन और अन्य राइटर्स के साथ मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में डेढ़ साल लगे.''

शाहरुख़ के सबसे करीबी दोस्त ने उन्हें इतने खास अंदाज़ में किया बर्थडे विश

माधवन ने अंत में कहा, ''मुझे यकीन है कि देश के 95 फीसदी लोगों को नंबी नारायणन के बारे में पता नहीं होगा, जो मुझे लगता है कि अपराध है और जो पांच फीसदी लोग उनके बारे में जानते हैं, वे उनकी पूरी कहानी नहीं जानते." आपको बता दें फिल्म 'रॉकेट्री - द नंबी इफेक्ट' अगले साल हिदी, अंग्रेजी और तमिल तीन भाषा में रिलीज होगी.

दीपिका का एक्स-बॉयफ्रेंड भी करने जा रहा है शादी, ये बनेंगी दुल्हन

किंग खान ने अपनी पत्नी के साथ इस रोमांटिक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया बर्थडे बैश

कैंसर से लड़ रहीं सोनाली ने अपनी खास दोस्त की फोटो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -