ट्वीटर पर बच्चे के लिए आया R माधवन का बयान, कहा-
ट्वीटर पर बच्चे के लिए आया R माधवन का बयान, कहा- "मैं तो लल्लू फादर हूं, सिर्फ ताली..."
Share:

आर माधवन की मोस्ट अवेटेड मूवी रॉकेट्री नांबी इफेक्ट्स अब रिलीज की योजना बना चुके है। मूवी के प्रमोशन में व्यस्त माधवन ने न इस मूवी में अभिनय किया है, बल्कि डायरेक्शन और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भी खुद ने संभाल ली है।  हालांकि बीते कुछ वक़्त से माधवन निजी जिंदगी में पिता का रोल बखूबी निभा रहे हैं। बेटे वेदांत की एजुकेशन और स्वीमिंग करियर के लिए माधवन अपने परिवार सहित दुबई शिफ्ट भी हो चुकी है। वहां भरपूर प्रैक्टिस और कड़ी ट्रेनिंग के उपरांत वेदांत ने कुछ वक़्त पहले ही कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में गोल्ड और रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इस मुलाकात में माधवन ने बेटे के करियर और अपने फादरहुड पर भी बात की है। 

जब माधवन से लोगों ने जानना चाहा कि बेटे के करियर के लिए दुबई शिफ्ट हो चुके है। एक पिता के तौर पर उसे किस तरह की परवरिश देना चाह रहे है? इस जवाब पर पिता माधवन कहते हैं,'हर एक इंसान को यह हक है कि वो अपने बच्चों के लिए वो करना चाहिए, जो सही हो। हम उस समय  शिफ्ट कर गए थे, जब यहां स्वीमिंग पूल्स खुले नहीं थे। स्वीमिंग करना मुमकिन नहीं था। ग्रोथ स्पर्ट के टाइम पर एक्सरसाइज न करना या स्वीमिंग न करने का मतलब उसका करियर समाप्त है। तो उस वक्त मूव करने का निर्णय लिया और शिफ्ट हुए। अभी वो 12वीं में है, तो वहां से उसे निकाल नहीं सकते हैं। जब वो पास हो जाएगा, तो उसे कॉलेज तय करना है। उस वक्त हम भी सोचेंगे कि कहां शिफ्ट कर सकते हैं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

क्या माधवन अपने अपने बच्चों पर करियर का प्रेशर डालते हैं? इस पर सफाई देते हुए आर माधवन ने कहा हैं, 'देखिए, इस वक़्त  मैं मानता हूं कि किसी भी यंग उम्र में एक चीज का एक्सपर्ट होना आवश्यक है। हमारे पास वो लिबर्टी थी कि हम 20 से 25 वर्ष में अपनी पढ़ाई करें, करियर बनाएं या नौकरी ढूंढें लेकिन आजकल तो बच्चे 16 से 17 साल में ही एक्सपर्ट हो ही जाते है। लोग 20 वर्ष की आयु में मिलेनियर बन जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप जिसमें इंट्रेस्टेड हैं, उसपर फोकस करें। अभी उसका इंट्रेस्ट स्वीमिंग में है। अच्छा कर भी रहा है, मैं उस पर कोई दबाव नहीं डालने वाला हूं। उसे क्या करना है, वो तय करने वाला है।' किस तरह के पिता हैं माधवन, तो इसके जवाब में वे हंसते हुए कहते हैं, 'मैं तो लल्लू फादर हूं, मैं केवल ताली बजाता हूं और ट्वीट करता हूं।'

डिप्रेशन में आकर इस एक्टर ने उठाया खौफनाक कदम

मूवीज से लेकर सोशल मीडिया तक एक्टिव रहने वाली नीतू ने क्यों लिया था इंडस्ट्री से ब्रेक

'मोपला नरसंहार' पर बनी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट क्यों नहीं दे रही केरल सरकार ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -